तीन साल से सैकड़ों व्यापारियों के साथ लाखों लोगों के लिए सिरदर्द बन चुकी परेड से मूलगंज जाने वाली 'नई सड़कÓ आखिरकार बनकर तैयार हो गई है. सड़क बनने से वाहन चालकों को जाम से निजात मिलेगा और व्यापारियों को भी राहत मिलेगी. हालांकि कुछ जगहों पर सड़क के बीचों बीच लीकेज की समस्या बनी हुई है. जिस कारण सड़क पर पानी फैला हुआ है. अभी भी ज्यादातर वाहन चालक रांग साइड से ही गुजर रहे हैं.

कानपुर (ब्यूरो) मंडे को दैनिक जागरण आईनेक्सट ने आधी अधूरी सड़क बनाकर छोडऩे की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने सड़क को पूरा बनाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद मंडे को काम पूरा करा लिया गया। वहीं, प्रोजक्ट मैनेजर ज्ञानेन्द्र चौधरी ने बताया कि रोड बनाने का जितना भी काम अधूरा था, उसे पूरा कर दिया गया है।

दिवाली के पहले बननी थी
व्यापारियों ने खस्ताहाल सड़क की समस्या डीएम के समक्ष रखी थी। इसके बाद डीएम ने दिवाली से पहले सड़क बनाने और ऐसा न करने पर ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद सड़क को अधूरा छोड़ दिया गया था। खबर छपने के बाद संबंधित अफसर एक्टिव हुए और रोड बना दी गई है।

Posted By: Inextlive