परेड से मूलगंज जाने वाली नई सड़क चंद दिनों पहले ही बनकर तैयार हुई थी. तीन साल तक परेशानियां उठाने के बाद लोगों को राहत मिली थी लेकिन लेकिन एक बार फिर ऑफिसर्स ने मनमानी करते हुए रोड कटिंग कर दी. बिना परमिशन के रोड कटिंग पर डीएम ने कांट्रैक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद कांट्रैक्टर के खिलाफ सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पांच लाख रुपए जुर्माना के अलावा फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.

कानपुर (ब्यूरो) परेड से मूलगंज जाने वाली सड़क को जल निगम ने सीवर लाइन बिछाने के लिए रोड कटिंग की थी। सीवर लाइन बिछाने के बावजूद भी सड़क नहीं बनाई गई। इसकी वजह से कई साल तक लोग धूल-गर्द, ट्रैफिक प्रॉब्लम आदि परेशानियों का सामना करना पड़ा। डीएम के निर्देश पर जल निगम द्वारा हाल ही में सड़क बनाई गई थी। लेकिन, पिछले दो दिन से एक बार फिर से सड़क को खोदकर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। बिना परमिशन खोदी जा रही है सड़क के बारे में मामला डीएम के पास पहुंचा तो तत्काल प्रभाव से जलनिगम की फर्म पर कार्रवाई कर दी गई।

जलनिगम को भेजा जाएगा नोटिस
बिना परमिशन के रोड कटिंग किए जाने पर नगर निगम जल्द ही जल निगम को नोटिस भेजकर जवाब मांगेगा। पिछले तीन साल से नई सड़क न बनने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई थी। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसी वर्ष नई सड़क पर पैचवर्क का काम और पाइप लाइन बिछाने का काम होना था, लेकिन कई महीनों तक ये सड़क जर्जर पड़ी थी। इसके बाद पिछले दो सप्ताह पहले दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने सड़क न बनाने और लीकेज की दिक्कत को लेकर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद रोड को बनाकर तैयार किया गया था।


ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इसके अलावा पांच लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। बिना परमिशन रोड काटे जाने पर नगर निगम जल्द ही जलनिगम को नोटिस भेजगा।
विशाख जी, डीएम

Posted By: Inextlive