kanpur : पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए राहत भरी खबर है. उन्हें अप्लाई करने के बाद अब कई दिनों तक इंतजार नहीं करना होगा. कोरोना महामारी के चलते कुछ व्यवस्था बदलने से अप

- काफी हद तक हालात हुए सामान्य, डेली एवरेज 400 पासपोर्ट बन रहे

- फोन पर आरोग्य सेतु एप और मास्क पहनने के बाद मिल रही एंट्री

>

KANPUR : पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें अप्लाई करने के बाद अब कई दिनों तक इंतजार नहीं करना होगा। कोरोना महामारी के चलते कुछ व्यवस्था बदलने से अप्लीकेंट्स को कई दिनों तक वेट करना पड़ा, हालांकि अब अगर अप्लीकेंट मंडे को आवेदन करता है तो वह ट्यूजडे को पासपोर्ट ऑफिस में पहुंच कर पासपोर्ट बनवा सकेगा। हां, आॉफिस में इंट्री उसे तभी मिलेगी जब उसके स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप और चेहरे पर मास्क होगा। थर्सडे को भी कई अप्लीकेंट्स ने कोविड-19 प्रोटोकाल पूरा करने के बाद अपना पासपोर्ट बनवाया।

एक दिन में बनने लगे 400 पासपोर्ट

जब से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी, तो पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों की संख्या काफी घट गई थी। हालांकि अब जब स्थितियां काफी हद तक सामान्य हो रही हैं, तो यह संख्या एक बार फिर से 400 के करीब पहुंच गई है। अप्रैल से लेकर सितंबर तक हर माह एक दिन में औसतन 200 पासपोर्ट बन रहे थे। जबकि इससे पहले रोजाना लगभग 400 पासपोर्ट बन जाते थे। एक अक्टूबर से भी रोजाना औसतन 400 पासपोर्ट बन रहे हैं।

''पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों के लिए काफी राहत है। जिस दिन वह आवेदन करेंगे, उसके अगले दिन का समय उन्हें कार्यालय की प्रक्रिया पूरी करने के लिए मिल जा रहा है। कहीं कोई समस्या नहीं है। बस आवेदक के फोन पर आरोग्य सेतु एप होना चाहिए और कार्यालय में मास्क पहनकर आना जरूरी है.''

- यशपाल, पासपोर्ट अधिकारी, पासपोर्ट कार्यालय जीटी रोड

Posted By: Inextlive