51 लाख पापुलेशन की जरूरतों को पूरा करेगा मास्टर प्लान-2031
कानपुर(ब्यूरो)। शहर की बढ़ती आबादी, जरूरतों और संसाधनों को देखते हुए मास्टर प्लान-2031 की तैयारी शुरू हो गई है। पहली बार तैयार किए जा रहे जीआईएस मास्टर प्लान-2031 को 51 लाख पापुलेशन की जरूरतों और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। मास्टर प्लान 2031 में 58,078 हेक्टेयर एरिया शामिल किया गया है। जो कि मास्टर प्लान 2021 के एरिया से लगभग 25998 हेक्टेयर अधिक हैं। इसमें कानपुर नगर, शुक्लागंज, बिठूर और अकबरपुर भी शामिल है।
386 गांवों की जमीन परपिछला मास्टर प्लान (2021) करीब 42 लाख पापुलेशन को लेकर 32,080 हेक्टेयर एरिया में बनाया गया था। वहीं नए मास्टर प्लान में 59,078 हेक्टेयर एरिया को शामिल किया गया। अनुमानित पापुलेशन 51 लाख से अधिक रखी गई है। यह मास्टर प्लान केडीए सीमा के 85 व अकबरपुर के 58 गांवों सहित टोटल 386 गांवों की जमीन पर बनाया गया है।
36 परसेंट से अधिक रेजीडेंशियल
नए मास्टर प्लान में 36.62 परसेंट एरिया रेजीडेंशियल भू प्रयोग के लिए रखा गया है। यानि 21269.37 हेक्टेयर जमीन हाउसिंग स्कीम, ग्र्रुप हाउसिंग आदि के लिए होगी। इसके अलावा 2.90 परसेंट एरिया कॅामर्शियल रखा गया है। यानि 1686.52 हेक्टेयर जमीन पर मार्केट, शोरूम, कॉमार्शियल कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे। ऑफिस यूज के लिए 277.40 हेक्टेयर जमीन रखी गई। वहीं 5145.20 हेक्टेयर जमीन पर इंडस्ट्रीज खोली जा सकेंगी।
ट्रैफिक जाम से छुटकारा ?
ट्रैफिक जाम की समस्या के हल के लिए मास्टर प्लान 2031 में ट्रैफिक व ट्रांसपोर्ट के लिए 12.75 परसेंट यानि 7406.59 हेक्टेयर जमीन रखी गई। जिससे चौड़ी-चौड़ी रोड बनाई जाएंगी। जिनमें हैवी, फोर व टू व्हीलर्स व साइकिल के लिए अलग-अलग लेन बनाए जा सकेंगे। वहीं एयर पाल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए मास्टर प्लान 2031 में रेजीडेंशियल के बाद सबसे अधिक 18.89 परसेंट एरिया ग्र्रीनरी व खुले स्थल के लिए रखा गया। यानि 10970.92 हेक्टेयर जमीन पर ग्र्रीन बेल्ट, पार्क, प्ले ग्र्राउंड आदि डेवलप किया जा सकेगा।
मास्टर प्लान 2031 का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। बुधवार से पब्लिक के सजेशन-ऑब्जेक्शन के लिए मोतीझील स्थित केडीए, कलेक्ट्रेट सिविल लाइंस, अकबरपुर माती केडीए ऑफिस, नगर पंचायत बिठूर ऑफिस, नगर पालिका ऑफिसर शुक्लागंज उपलब्ध रहेगा। 19 मई तक पब्लिक ड्राफ्ट मास्टर प्लान को लेकर सजेशन-ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकती है। इन पर चर्चा के बाद मास्टर प्लान 2031 फाइनल होगा।
ड्राफ्ट मास्टर प्लान 2031 में भूप्रयोग
रेजीडेंशियल--21269.37 हे.-- 36.62 परसेंट
कामार्शियल--1686.52 हे.-- 2.90 परसेंट
ऑफिस-- 277.40 हे.-- 0.48 परसेंट
कम्यूनिटी फैसिलिटीज-- 4762.85--8.20 परसेंट
--------
इंडस्ट्रियल--5145.20-- 8.86 परसेंट
ट्रैफिक, ट्रांसपोर्ट--7406.59-- 12.75 परसेंट
पार्क व खुले स्थल--10970.92 हे.-- 18.89 परसेंट
अदर -- 6559.53 हे.-- 11.29 परसेंट
टोटल-- 58078.38 हे.-- 100 परसेंट
मास्टर प्लान 2031: एरिया
कानपुर नगर- 48,503.40 हेक्टेयर
अदर अरबन एरिया--5,118.65 हेक्टेयर
अकबरपुर-- 3,988.03 हेक्टेयर
बिठूर-- 468.31 हेक्टेयर
टोटल (विकसित)-- 58,078.38 हेक्टेयर
अविकसित एरिया- 93,200.87 हेक्टेयर
पॉपुलेशन (मास्टर प्लान 2031)
कानपुर नगर-- 47,42,800
अदर अरबन एरिया--3,04,200
अकबरपुर-- 77,000
बिठूर-- 41000
टोटल-- 51,65,000 मास्टर प्लान 2021 पापुलेशन--42,27,157
।