एक से डेढ़ साल से बच्चेदानी के ट््यूमर से परेशान एक युवती का जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के गायनिक डिपार्टमेंट में नया जीवन मिल गया. बच्चेदानी के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन गायनिक डिपार्टमेंट की डॉ. पाविका लाल व उनकी टीम ने किया. उन्होंने बताया कि 27 वर्षीय युवती बीते दो वर्ष से बच्चेदानी के ट्यूमर से परेशान थी. ट्रीटमेंट के लिए वह सिटी के कई बड़े अस्पतालों के चक्कर काट चुकी थी लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर दिए. कुछ दिन पूर्व ही युवती जीएसवीएम के अपर इंडिया जच्चा बच्चा अस्पताल में डॉ. पाविका लाल की यूनिट में दिखाने आई थी. युवती के पेट का चेकअप किया गया पता चला कि उसके पेट की बच्चेदानी में साढ़े चार किलो का ट्यूमर था.
By: Inextlive
Updated Date: Sun, 23 Apr 2023 12:02 AM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की मीडिया प्रभारी डॉ। सीमा द्विवेदी ने बताया कि डॉ। पाविका लाल की अगुवाई में उनकी टीम की डॉ। दिव्या द्विवेदी, डॉ। रश्मि यादव व जूनियर रेजिडेंट्स ने मिलकर यह ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन कर युवती के बच्चेदानी का ट्यूमर निकाला गया तो सभी की आंख खुली की खुली रह गई। युवती के पेट की बच्चेदानी में 37 सप्ताह गर्भ जितने आकार का ट्यूमर हो चुका था इसी लिए उसका ऑपरेशन करना काफी जटिल था।
Posted By: Inextlive