सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में थर्सडे को संस्कृत के परिप्रेक्ष्य में नूतन शिक्षा नीति पर टीचर्स की वर्कशॉप की गई. इसमें 15 कॉलेजों के संस्कृत एचओडी और टीचर्स शामिल हुए. संस्कृत भारती के अखिल भारतीय महामंत्री श्रीश देव पुजारी ने कहा कि नूतन शिक्षा नीति संस्कृत के लिए नवीन द्वारों का सृजन कर रही है. इसमें वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक ने भी अपने सुझाव दिए. इस मौके पर डॉ. ज्ञान चंद्र अवस्थी डॉ. प्रवीणा मिश्रा डॉ. गीता गुप्ता डॉ. शालिनी अग्रवाल डॉ. अनीता सोनकर डॉ. ममता आदि मौजूद रहे.


कानपुर (ब्यूरो) सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में 10 नवंबर को संस्कृत महोत्सव के तहत संस्कृत भाषण, वाद विवाद, संस्कृत निबंध कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया था। थर्सडे को विजेताओं को वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक ने सम्मानित किया। उन्होंने स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया।

ये हैं विजेतानिबंध में मानसी तिवारी(ब्रम्हावर्त कॉलेज), पीजी में देवांशिका द्विवेदी (वीएसएसडी कॉलेज) फस्र्ट रहे।वाद-संवाद में अपेक्षा (एएनडी कॉलेज) फस्र्ट, दीपक मिश्रा (डीएवी कॉलेज) सेकेंड रहे।भाषण में आस्था शुक्ला (डीजी कॉलेज) यूजी स्तर में फस्र्ट, अपेक्षा अस्थाना (जुहारी देवी महाविद्यालय) पीजी स्तर पर फस्र्ट रहे। इस महोत्सव में अतिम सामवेदी, सुधाकर तिवारी, आचार्य योगेश अवस्थी, सन्ध्या गुप्ता, सुकृति दीक्षित, दीपांशी, आद्रिका, जय, अंकित, आस्था, निशार आदि ने सहयोग किया।

Posted By: Inextlive