सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में इस सत्र से ग्रेजुएशन और पोस्ट गे्रेजुएशन न्यू एजूकेशन पॉलिसी के तहत कोर्स संचालित होंगे. प्री पीएचडी कोर्स में भी एनईपी लागू होगी. अब पीजी कोर्सेज में भी सेमेस्टर वाइस एग्जाम होंगे. इसमें वोकेशनल कोर्स भी कराए जाएंगे. मंगलवार शाम एकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके साथ ही ग्रेजुएशन बीए बीएससी व बीकाम कोर्सेज में ग्रेङ्क्षडग प्रणाली लागू किया जाएगा.

कानपुर (ब्यूरो) सीएसजेएमयू ने ग्रेजुएशन स्तर पर एनईपी पिछले साल लागू की थी। 15 जून से द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं भी प्रस्तावित हैं। कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में मंगलवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई। इसमें न्यू एजूकेशन पॉलिसी के तहत पीजी कोर्सेज व प्री पीएचडी कोर्सों के सेमेस्टर वार बनाए गए नए कोर्सेज पर अनुमोदन किया गया। यूनिवर्सिटी में लैब इंटर्नशिप स्कीम भी शुरू करने की सहमति बनी.यूनिवर्सिटी स्तर पर चल रहे सभी कोर्सेज को भी नई शिक्षा नीति के तहत संचालित करने का रास्ता साफ हो गया।

नए कोर्सों को मिली मंजूरी
एमए इन ङ्क्षहदू स्टडीज, सोशल मीडिया, टीवी जर्नलिज्म व गर्भ संस्कार विषयों में सर्टिफिकेट कोर्सेज और स्कूल आफ लैंग्वेज के अंतर्गत एमए ङ्क्षहदी और एमए संस्कृत कोर्स शुरू करने को मंजूरी दी गई।

पीएचडी स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिपर
बैठक में रामानुजम टीङ्क्षचग असिस्टेंटशिप स्कीम को मंजूरी दी गई है। इसके तहत यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे स्टूडेंट्स अध्यापन कर सकेंगे। उन्हें स्कालरशिप दी जाएगी।

लाख से अधिक स्टूडेंट्स कर रहे पढ़ाई
600 से अधिक कॉलेज यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड
100 से अधिक कोर्स यूनिवर्सिटी कैंपस में संचालित
7 जिलों में हैं यूनिवर्सिटी का दायरा

Posted By: Inextlive