न्यू एजूकेशन पॉलिसी पीजी कोर्सेज में भी लागू
कानपुर (ब्यूरो) सीएसजेएमयू ने ग्रेजुएशन स्तर पर एनईपी पिछले साल लागू की थी। 15 जून से द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं भी प्रस्तावित हैं। कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में मंगलवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई। इसमें न्यू एजूकेशन पॉलिसी के तहत पीजी कोर्सेज व प्री पीएचडी कोर्सों के सेमेस्टर वार बनाए गए नए कोर्सेज पर अनुमोदन किया गया। यूनिवर्सिटी में लैब इंटर्नशिप स्कीम भी शुरू करने की सहमति बनी.यूनिवर्सिटी स्तर पर चल रहे सभी कोर्सेज को भी नई शिक्षा नीति के तहत संचालित करने का रास्ता साफ हो गया।
नए कोर्सों को मिली मंजूरीएमए इन ङ्क्षहदू स्टडीज, सोशल मीडिया, टीवी जर्नलिज्म व गर्भ संस्कार विषयों में सर्टिफिकेट कोर्सेज और स्कूल आफ लैंग्वेज के अंतर्गत एमए ङ्क्षहदी और एमए संस्कृत कोर्स शुरू करने को मंजूरी दी गई।
पीएचडी स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिपर
बैठक में रामानुजम टीङ्क्षचग असिस्टेंटशिप स्कीम को मंजूरी दी गई है। इसके तहत यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे स्टूडेंट्स अध्यापन कर सकेंगे। उन्हें स्कालरशिप दी जाएगी।
600 से अधिक कॉलेज यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड
100 से अधिक कोर्स यूनिवर्सिटी कैंपस में संचालित
7 जिलों में हैं यूनिवर्सिटी का दायरा