कोरोना से बचाना और वोटिंग कराना ही प्राथमिकता
कानपुर(ब्यूरो)। असेंबली इलेक्शन वोटिंग की डेट नजदीक है और दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण की चुनौती। ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाकर ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराना ही पहली प्राथमिकता है। यह कहना है कानपुर की डीएम नेहा शर्मा का। संडे शाम उन्होंने डीएम का चार्ज संभालने के बाद वैक्सीनेशन, कंबल वितरण, कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने सरसैया घाट रैन बसेरा का मुआयना किया और निर्देश दिया कि ठंड से बचने के लिए लोगों को कंबल समेत जरूरी व्यवस्थाओं को पूरा किया जाए।
100 प्रतिशत डोज
डीएम ने कहा कि बिना डरे और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराना प्राथमिकता है। 25 जनवरी से शुरू होने वाले नॉमिनेशन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। साथ ही मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी निर्धारित हो गया है। सभी का फुल वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराया जाएगा। 93 प्रतिशत लोगों को फस्र्ट डोज और सेकेंड डोज 70 प्रतिशत लोगों को लग पाई है। लक्ष्य है कि फस्र्ट डोज 100 प्रतिशत लोगों को जल्द से जल्द लग जाए। यूथ को वैक्सीन लगवाने का अभियान भी तेज किया जाएगा।
कड़ाके की ठंड से बचाने का प्लान
पिछले कुछ दिनो से ठंड और भी ज्यादा पैर पसार लिया है। ऐसे में इस कड़ाके की ठंड से लोगों को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा चौराहों पर अलाव जलवाने के साथ ही रैन बसेरों में भी बेसहारा लोगों को भेजा जाएगा। साथ ही कंबल वितरण जरूरतमंदों को हो जाए यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने परमट स्थित रैन बसेरा का मुआयना किया। हालांकि वहां उन्हें व्यवस्था ठीक मिली।
2010 बैच की आईएस नेहा शर्मा ने कहा कि आचार संहिता तोडऩे वालों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल तोड़ेगा तो उस पर कार्रवाई होगी। स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वाड टीम को कहा गया है कि वे सक्रिय रहें। किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पदभार संभालने के दौरान सीडीओ डा। महेंद्र कुमार, एडीएम सिटी अतुल कुमार, एडीएम फाइनेंस दयानंद प्रसाद, एडीएम भू-अध्याप्ति सत्येंद्र कुमार ङ्क्षसह, मुख्य कोषाधिकारी यशवंत ङ्क्षसह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।