आसपास के बाजारों ने नहीं लिया सबक, हालात खतरनाक
कानपुर (ब्यूरो) आलम मार्केट में रेडीमेड कपड़ों की बिक्री होती है। संकरी गलियों में यहां पर करीब सौ दुकानें हैं। कई बड़े कांप्लेक्स बन गए हैं। यह सभी कांंप्लेक्स एक दूसरे से सट कर बनाए गए हैं। किसी में भी सेटबैक नहीं है। खास बात ये है कि लगभग सभी में नीचे दुकानें, बेसमेंट में गोदाम और ऊपर की तीन चार मंजिलों में लोग रहते हैं। अगर यहां किसी कारण आग लगी तो बुझाना मुश्किल होगा। आलम मार्केट के आसापस भी आग बुझाने के लिए पानी का कोई इंतजाम नहीं है। न तो आसपास हाईड्रेंट हैं और न दुकानदारों के पास आग बुझाने के उपकरण हैं। यही हालात घंटाघर से डिप्टी पड़ाव जाने वाली सडक़ पर न्यू हमराज कांप्लेक्स में भी हैं।