पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि पुलिस ने इस बार सभी प्रमुख मंदिरों के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए हैं जबकि मुख्य मंदिरों के लिए अलग से रणनीति तैयार की है. सभी मुख्य मंदिरों में खाकी में पुलिस के जवानों के साथ ही सादे कपड़ों में भी पुलिस को तैनात किया गया है ताकि कोई भी असमाजिक तत्व अपने नापाक मंसूबों में कामयाब न हो पाए. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने तीनों जोन की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा कर ली है. तीनों जोन में स्थित मंदिरों के लिए थानों के पुलिस बल के अतिरिक्त पुलिस बल व पीएसी की कंपनियों को भी तैनात किया गया है. रेलवे और बस स्टेशनों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई हïै.


कानपुर (ब्यूरो) नवरात्र के चलते बारादेवी मंदिर जाने के लिए हमीरपुर रोड गौशाला चौराहे से आगे वाहन नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को डायवर्जन मार्ग से होकर जाना होगा। पूर्व की व्यवस्था में करपात्री नगर स्थित अपार्टमेंट के पास यातायात विभाग बैरियर लगाकर रास्ता बंद करता था। इस बार मेट्रो कार्य के चलते कोई कट खुला नहीं है। जिससे बारादेवी और गौशाला चौराहे पर बैरियर लगाए जाएंगे। वहीं करपात्री नगर के पास स्थित अपार्टमेंट के बाहर भी बैरियर लगाकर वाहनों को रोकने की व्यवस्था की जाएगी। ये व्यवस्था पहली बार की जा रही है।

रेलवे व बस स्टेशन पर नजर
पुलिस आयुक्त ने बताया कि दीपावली पर धनतेरस के दिन आभूषण खरीदने की परंपरा है। इस खरीदारी की शुरुआत नवरात्र से होती है। आभूषण कारोबारी भी अपनी तैयारियां शुरू कर देते हैं। इस लिहाज से प्रमुख आभूषण के बाजारों के आसपास सुरक्षा घेरा मजबूत होगा। सुरक्षा की ²ष्टि से बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर भी निगरानी बढ़ाने को कहा गया है।

Posted By: Inextlive