नौबस्ता पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को दबोचा
कानपुर (ब्यूरो) कुछ दिन पहले प्रताप होटल के पास स्कूटी सवार महिला से स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी। लुटेरे संडे को फिर पीठ पर बैग लादे लादे नमक फैक्ट्री चौराहे के पास घटना को अंजाम देने की फिराक मे खडे थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने लोगों से पूछताछ शुरू की। दो लोग बाइक से प्रताप होटल की तरफ जाते दिखे। पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार निवासी बगिया अनुपम नगर लखनऊ और विजय कुमार निवासी ग्राम जमालपुर आजमगढ़ के रूप में हुई। पकड़ा गया राजेश थाना बाजार खाला लखनऊ से हिस्ट्रीशीटर है। राजेश के खिलाफ लखनऊ और कानपुर में 31 मुकदमे दर्ज हैैं। वहीं दूसरे शातिर रामकुमार के खिलाफ 8 केस दर्ज हैैं।
इस तरह से देते थे वारदातों को अंजाम
हिस्ट्रीशीटर राजेश ने बताया हम दोनों कैटरिंग का काम करते थे। हरदोई में एक काम के दौरान मुलाकात हुई थी। उसके बाद से हम लोग एक साथ चेन स्नेचिंग और दूसरी वारदातों को अंजाम देते हैैं। बरामद बाइक चोरी की है। सुबह लखनऊ से निकलकर पूरे दिन लूटपाट करने के बाद शाम को बाइक से लखनऊ वापस चले जाते थे। वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद बाइक की नंबर प्लेट भी बदल देते थे, जिससे कोई शक नहीं कर पाता था।
इन वारदातों को दिया था अंजाम
- प्रताप होटल के पास 15 दिन पहले स्कूटी सवार महिला से तमंचा दिखाकर चेन छीनी।
- एक महीने पहले स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मारकर गिराया और उसकी चेन लूटी।
- 15 दिन पहले बाबूपुरवा में महिला की चेन लूटी। थाने में केस दर्ज किया गया।
- 2 महीने पहले नजीराबाद में गेस्ट हाउस से निकले एक व्यक्ति के गले से चेन लूटी।
- एक महीने पहले दामोदर नगर बर्रा में सुबह पैदल जा रही महिला की चेन खींची।
- एक माह पहले नजीराबाद 80 फिट रोड केसा चौराहे के पास महिला से चेन छीनी।
- 6 मई को पैदल जा रही महिला से किदवई नगर में चेन लूटी। केस दर्ज किया गया।
- 5 मई को कल्याणपुर के आवास विकास में कूड़ा फेंकने निकली महिला की चेन लूटी
ये हुई बरामदगी
नकद 53400, दो अदद चंन, एक अदद चैन का टुकड़ा, दो फर्जी नम्बर प्लेट, एक चाबी व एक बाइक पैसन प्रो, एक पिट्ठू बैग, एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस ।
नौबस्ता पुलिस ने दो शातिर चेन स्नेचर्स को अरेस्ट किया है। इनके कब्जे से नगदी, चेन और चोरी की बाइक बरामद हुई है।
आनंद प्रकाश तिवारी, जेसीपी कानपुर