नेचर लवर्स को जल्द ही नया ईको टूरिज्म प्लेस मिलेगा. बिल्हौर रेंज के गांव कटरी जैसरमऊ में स्थित वेटलैंड को ईको टूरिज्म के रूप में डेवलप किया जाएगा. यहां तितली पार्क बनेगा प्रवासी पक्षियों को संरक्षण मिलेगा


कानपुर (ब्यूरो) । नेचर लवर्स को जल्द ही नया ईको टूरिज्म प्लेस मिलेगा। बिल्हौर रेंज के गांव कटरी जैसरमऊ में स्थित वेटलैंड को ईको टूरिज्म के रूप में डेवलप किया जाएगा। यहां तितली पार्क बनेगा, प्रवासी पक्षियों को संरक्षण मिलेगा। वेटलैंड संरक्षण से प्रवासी पक्षियों की संख्या भी बढ़ेगी। तितलियों, पक्षियों के बीच नेचर एनवॉयरमेंट में नेचर लवर्स यहां क्वालिटी टाइम बिता सकेंगे। यहां कई पक्षियों व तितलियों की प्रजातियां पाई गई हैं। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इसको डेवलप करने की कवायद शुरू कर दी है।

नेचर लवर्स व टूरिस्ट्स को मिला नया प्लेस
डिस्ट्रिक्ट में प्राणि उद्यान ऐसा प्लेस है जो नेचर लवर्स के आकर्षण का केंद्र है। हर वर्ष सर्दी में प्रवासी पक्षियों के देखने के लिए यहां लोगों की तांता लगता है। कानपुर व लखनऊ के बीच नवाबगंज पक्षी विहार भी टूरिस्टों की पसंद है। नेचर लवर्स व टूरिस्टों को जल्द ही एक नया ईको टूरिज्म प्लेस मिलने वाला है। सिटी से लगभग 35 किमी। की दूरी पर वन विभाग बिल्हौर रेंज के जैसरमऊ स्थित वेटलैंट में इसे डेवलअप किया जा रहा है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अफसर यहां का निरीक्षण कर चुके हैं। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने हाल ही में वन्य प्राणि सप्ताह के अंतर्गत प्रोग्राम भी आयोजित किया था।

वेटलैंड में इन प्रजातियों के पक्षियों को देखा गया
हरा कबूतर, कोयल, सारस, लेशर विशङ्क्षलग डक, रेड विश्कर्ड बुलबुल, कापर स्मिथ बारबेट, रुफस ट्रीपी, ग्रे हार्नबिल, मैगपाई रोबिन, ग्रेटर कूकल, कामन टेलर बर्ड, पर्पल सनबर्ड, ग्रीन बी ईटर, पाइड बुशचैट, ब्लैक ड्रोंगो, बया बीबर आदि पक्षी

इन प्रजातियों की तितलियां पाई गईं
कामल गुल, ब्लू मून, यलो आरेंज टिप, व्हाइट ओरेंज टिप, प्लेन टाइगर, स्ट्रीप्ड टाइगर, कामन ग्रास यलो, कामन इमाईग्रेंट, यलो पेंजी, चाकलेट पेंजी, लाइम पायनियर प्रजातियों की तितली पाई गई

Posted By: Inextlive