नानाराव पार्क में बन रहे स्वीमिंग पूल का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. इस प्रोजेक्ट को स्पेशल कैटेगरी में रखा गया है. इसे एक जनवरी 2023 तक हर हाल में पूरा किया जाना है. यह बात बुधवार को कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने नानाराव पार्क का इंस्पेक्शन करने के दौरान कही. उन्होंने कहा कि स्वीमिंग पूल का 26 जनवरी को इनॉग्रेशन किया जाएगा. यहां एंट्री के लिए कम से कम फीस रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं.


कानपुर (ब्यूरो) इंस्पेक्शन के दौरान स्वीमिंग पूल के पीछे कुछ जगह खाली मिली। कमिश्नर ने स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी को खाली जगह के मैप का परीक्षण कर इसमें एक मिनी एम्यूजमेंट पार्क डेवलप किये जाने का प्रपोजल देने को कहा है। नगर आयुक्त को स्वीमिंग पूल की छत पर सोलर पैनल स्थापित कराए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही का आदेश दिया है। ताकि इससे बिल्डिंग की आम लाइटिंग सुविधाओं को संचालित किया जा सके।

तीन दिन में बनाएं प्रपोजल कमिश्नर ने कार्यदायी संस्था को स्वीमिंग पूल को पार्क के अंदर के सम्पर्क मार्ग से जोडऩे, लैंड स्केपिंग करने व टिकट घर बनाये जाने के लिए नगर आयुक्त को एक सप्ताह में प्रपोजल तैयार करने का निर्देश दिया है। नोडल अधिकारी को पार्क में पड़े स्क्रैप और अन्य यूजलेस चीजों को बेचने और उससे मिली धनराशि को स्मार्ट सिटी के हेड में जमा करने के निर्देश दिए हैं।

Posted By: Inextlive