सिर्फ 57 दिनों में ‘नाना’ ने पूरा किया टारगेट, मेट्रो में होता काम
कानपुर(ब्यूरो)। चुन्नीगंज से नयागंज के बीच लगभग 4 किमी लंबे अंडर ग्राउंड सेक्शन में संडे को &नाना&य टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ने अपना तीसरा ब्रेकथ्रू हासिल किया। संडे को नवीन मार्केट से बड़ा चौराहा तक लगभग 510 मीटर &अपलाइन&य टनल का निर्माण पूरा करते हुए नाना टीबीएम बड़ा चौराहा पहुंच गई।
अब मैकरॉबर्टगंज से लांच होगीनाना टीबीएम 15 जुलाई 2023 को नवीन मार्केट मेट्रो स्टेशन से लांच की गई थी। सिर्फ 57 दिनों के अल्प समय में नाना टीबीएम ने 362 रिंग्स लगाने का काम पूरा किया और लगभग 510 मीटर लंबा &अप लाइन टनल तैयार करते हुए बड़ा चौराहा तक पहुंची। आने वाले समय में इस टीबीएम को बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन से निकाल कर मैकरॉबर्टगंज स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट में लोअर (जमीन के नीचे उतारा) किया जाएगा।
डाउनलाइन पर तात्या
ये टीबीएम मैकरॉबर्ट गंज से चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन तक टनल का निर्माण करेगी। इसके अलावा &तात्या&य टीबीएम भी नवीन मार्केट से बड़ा चौरहा के बीच &डाउनलाइन&य टनल तैयार करने का काम कर रही है। यह टीबीएम अभी तक लगभग 300 मीटर तक टनल का निर्माण पूरा करते हुए 210 रिंग्स लगा चुकी है। जल्द ही टनल निर्माण का काम पूरा कर तात्या भी बाहर आएगी। वहीं दूसरी ओर से कानपुर सेंट्रल स्टेशन से नयागंज तक अंडरग्राउंड ट्रैक बनाने के लिए जल्द ही चौथी टीबीएम लांच होगी।