kanpur@inext.co.in

KANPUR : नून नदी में उद्योग की वजह से बढ़ते जल प्रदूषण को लेकर उ.प्र। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जरारी, चौबेपुर स्थित एनआईएफ प्रा। लि। (नमस्ते इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेडड) पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है। 29 दिसंबर को नून नदी में मछलियों के मरने की जांच की गई थी, जिसमें पाया गया कि नदी में गिरने वाले नाले से पास ही स्थित उद्योग का प्रदूषित पानी भी गिर रहा है। नदी में इस वजह से घुलित ऑक्सीजन शून्य पाई गई, जिससे बड़ी संख्या में मछलियां मर गई। मामले में पॉल्यूशन बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने बताया कि जांच में पास ही स्थित 2 कत्था फैक्ट्रियों से जल प्रदूषण जीरो पाया गया। जबकि मछलियों के मरने के स्थान पर पानी का रंग हल्का दूधिया पाया गया, इससे साफ होता है कि एनआईएफ द्वारा बड़ी संख्या में प्रदूषित पानी नून नदी में प्रवाहित किया जा रहा है। एनजीटी के आदेश पर 1 लाख रुपए का पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के तहत जुर्माना लगाया गया है।

Posted By: Inextlive