कबाडिय़ों के यहां खप रहे नमामि गंगे के पाइप
कानपुर (ब्यूरो) मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस ने इससे जुड़े रैकेट का खुलासा करने के साथ ही, तीन ट्रक पाइप और गिरोह को संचालन करने वाले सगे भाई सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद पाइप की कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है। बुधवार को दोपहर बाद सोनभद्र पुलिस लाइन में एसपी डा। यशवीर सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी सार्वजनिक की। बताया कि अनपरा क्षेत्र में हर घर नल योजना के तहत बिछाए जा रहे पाइपों के चोरी होने की सूचना मिल रही थी, जिसकी रोकथाम के लिए एएसपी मुख्यालय विनोद कुमार के निर्देशन और सीओ पिपरी के पर्यवेक्षण में अनपरा पुलिस की टीम गठित की गई थी। मंगलवार की रात पुलिस ने दबिश देकर चोरी की पाइप लदे तीन ट्रकों को कब्जे में लेने के साथ ही विकास कुमार पटेल, उसके भाई संदीप कुमार पटेल पुत्र जयराम पटेल, निवासी कुसही, थाना दिनारा, रोहतास, बिहार, हाल पता- कटेसर रतनपुर पड़ाव, थाना मुगलसराय जिला चंदौली, अमित उर्फ अनुपम पांडेय पुत्र सिद्धनाथ पांडेय निवासी हुसैनीपुर, महराजगंज, थाना औराई, जिला भदोही को गिरफ्तार कर लिया गया।
दो कारोबारी भाग निकले
वहीं दो व्यक्ति अंधेरे और जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले, जिनकी तलाश जारी है। ट्रकों पर चोरी का कुल 87 पाइप, वजन 29 टन और उन्हें कानपुर पहुंचाने के लिए तैयार किए गए फर्जी कूटरचित ई-वे बिल और ट्रांसपोर्ट की बिल्टी बरामद की गई।
पाइप कहां-कहां रखा हुआ है, कहां से इसे आसानी से उठाया जा सकता है। इसके लिए गिरोह के लोग बगैर नंबर प्लेट वाले बोलेरो से रेकी करते थे और उसके हिसाब से ट्रक की व्यवस्था कर फर्जी बिल और कागजात तैयार करते थे। इसके बाद हाइड्रोलिक ट्रैक्टर से उसे ट्रक पर लादकर कानपुर ले जाते थे। वहां 2200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से उसकी बिक्री की जाती थी। कहीं से किसी को शक न होने पाए, इसके लिए ट्रक ड्राइवरों को फर्जी कागजात सौंपते समय केवल यह बताया जाता था कि माल रिजेक्टेड है। पूछताछ में पता चला है किदवई नगर का बाबर और जूही का रहने वाला अजय दोनों पाइप बिकवाने में सक्रिय हैैं, इनका वेरीफिकेशन करने के लिए सोनभद्र पुलिस शीघ ही कानपुर भेजी जा रही है।
एसपी सोनभद्र डॉ। यशवीर सिंह
हाईलाइट्स
- सोनभद्र और वाराणसी के कुछ ट्रांसपोर्टरों ने ट्रक में भेजे थे पाइप
- ट्रक ड्राइवरों को केवल यह बताया गया था कि माल रिजेक्टेड है
- बरामद पाइप की कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है
- 2200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से उसकी बिक्री की जाती थी
- गिरोह को संचालन करने वाले सगे भाई सहित तीन को गिरफ्तार