शिवली में मिला मासूम का नग्न शव, हंगामा
कानपुर (ब्यूरो)। अगर खाकी जाग जाती तो शायद एक मासूम आज जिंदा होती। लेकिन, पुलिस की हीलाहवाली की वजह से सात दिन से लापता मासूम का थर्सडे को नग्न शव मिला। वहीं, एक हाथ भी कटा हुआ था। आशंका है कि रेप के बाद मर्डर किया गया है। मामले की जानकारी पर परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने कल्याणपुर शिवली मार्ग जाम कर दिया। करीब ढाई घंटे तक हंगामा चला। सीओ राजीव सिंह और एसडीएम सुरभि शर्मा ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
10 अक्टूबर को लापता हुईशिवली निवासी नेत्रहीन सीनियर सिटीजन ने बताया कि उनकी 14 साल की बेटी स्थानीय इंटर कॉलेज की आठवीं की छात्रा थी। 11 अक्टूबर को वह घर से किसी काम के लिए निकली थी लेकिन शाम तक वापस नहीं आई। बेटी को तलाशने के बाद जब वह नहीं मिली तो वे पुलिस चौकी पहुंचे और चौकी इंचार्ज को गांव के राजा बाबू और सचिन के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और छात्रा की तलाश शुरू की। परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाने से छोड़ दिया। जब छात्रा के पिता जानकारी करने पहुंचे तो उन्हे चौकी से गाली गलौज कर भगा दिया।
जगह-जगह वहशियत के निशानइसके बाद से पूरा परिवार बच्ची की तलाश कर रहा था। जबकि गांव में सचिन और राजाबाबू गांव में ही घूम रहे थे। थर्सडे को स्थानीय लोगों ने जब डेडबॉडी मिलने की जानकारी दी तो पुलिस और परिवार वाले मौैके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। छात्रा का शव पानी में पड़ा था और उसके शरीर पर केवल अंडरगारमेंट थे। उसका एक हाथ नहीं था और शरीर पर जगह-जगह वहशियत के निशान बने थे। परिवार वालों ने रेप के बाद हत्या करने की बात कही है।
तीन से चार दिन पुरानी डेडबॉडी सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के मुताबिक डेडबॉडी चार से पांच दिन पुरानी है। पुलिस ने शव कब्जे में लिया तो परिवार वाले उग्र हो गए। उन्होंने डेडबॉडी कल्याणपुर शिवली मार्ग पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। आस पास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। ढाई घंटे तक हंगामा होता रहा। सूचना पर सीओ राजीव सिंह और मैथा एसडीएम सुरभि शर्मा मौके पर पहुंच गई। पहले लोगों को समझाया लेकिन लोग नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को तितर बितर किया और शव कब्जे में ले लिया। दोनों आरोपी गिरफ्तारपुलिस पर लापरवाही आरोप लगते ही एसपी कानपुर देहात बीबीटीजीएस मूर्थि ने चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया। देर शाम दोनों आरोपियों सचिन और राजा बाबू के गिरफ्तार कर लिया गया।
परिवार वालों की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही वजह पता चलेगी। बीबीटीजीएस मूर्थि, एसपी कानपुर देहात