7 मीटर से चौड़ी रोड्स बनाएगा पीडब्लूडी
-नगर निगम ने पीडब्लूडी को सौंपी 339 रोड की लिस्ट, 150 किमी। के बराबर रोड्स होंगी गड्ढामुक्त
KANPUR: सिटी में बारिश में खस्ताहाल हो चुकीं रोड्स को अब पीडब्लूडी बनाएगा। पीडब्लूडी ने नगर निगम के अधीन आने वाली 7 मीटर से अधिक चौड़ी रोड्स की लिस्ट मांगी है। नगर निगम ने लिस्ट बनाकर 339 रोड्स की डिटेल पीडब्लूडी को सौंप भी दी हैं। लेकिन पीडब्लूडी के सर्वे में 90 रोड्स 7 मीटर से कम चौड़ी पाई गई। पीडब्लूडी ने इसके दोबारा सर्वे के लिए कहा है। बता दें कि इसके बाद सिटी में पीडब्लूडी के अधीन सबसे ज्यादा रोड होंगी। नगर निगम द्वारा ट्रांसफर की गई 249 रोड्स की कुल लंबाई 150 किमी। है। इन रोड्स की पूरी तरह देखरेख भी पीडब्लूडी ही करेगा। ट्रांसपोर्ट नगर की सभी रोडनगर निगम चीफ इंजीनियर कैलाश सिंह के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर की मेन रोड समेत 7 रोड को पीडब्लूडी को हैंडओवर किया जा रहा है। क्योंकि ट्रांसपोर्ट नगर की रोड्स हैवी बजट वाली हैं, इनकी देखरेख और मेंटेनेंस नगर निगम के लिए मुश्किल हो रहा था। इसलिए शासन के निर्देश पर 7 मीटर से अधिक चौड़ी रोड्स पीडब्लूडी को हैंडओवर की जा रही हैं। पीडब्लडी अधिशाषी अभियंता के मुताबिक 249 रोड्स का हैंडओवर लिया जा रहा है। जल्द ही इनके निर्माण शुरू किया जाएगा।
--------------- ये प्रमुख रोड्स हैंडओवर -देवकी सिनेमा से छपेड़ा पुलिया तक -चंद्रिका देवी चौराहे से हलीम चौराहे तक -दलेलपुरवा से रूपम चौराहे तक -गल्ला गोदाम चौराहा से वीआईपी रोड लाल बंगला -किदवई नगर चौराहे से पुराना सेंटर चौराहा -सुभाष स्कूल से टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा ----------------