कोरोना के चलते नगर निगम की छुट्टियां रद
-सीएम के निर्देश पर सिटी में चलाया जाएगा विशेष सफाई अभियान, 2 अप्रैल तक छुट्टियां रहेंगी कैंसिल
kanpur@inext.co.in KANPUR : कोरोना वायरस को लेकर नगर निगम के सभी अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां 2 अप्रैल तक के लिए रद कर दी गईं हैं। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विशेष सफाई अभियान चलाने का डिसिजन लिया गया है। नालियों में कीटनाशक डालेंअपर नगर आयुक्त भानु प्रताप सिंह द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में सीएम के निर्देशों का हवाला दिया गया है। सभी विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि सभी 110 वाडरें में सड़क, फुटपाथ, नाला और नालियों की की सफाई कराई जाए और नालियों में छिड़काव किया जाए। शहर में कहीं भी जलभराव और सीवभराव न होने दिया जाए। इसका विशेष ख्याल रखा जाए कि कहीं भी कूड़ा एकत्र न रहे। इसका उठान होता रहे। शहर में फॉगिंग लगातार की जाए। नालियों में कीटनाशक डाला जाए।
------------- स्मार्ट एलईडी से अवेयरनेस कोरोना के बचाव व लक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत लगी स्मार्ट एलईडी स्क्रीन से अवेयर किया जाएगा। सभी सफाई कर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। जागरुकता के लिए अभियान चलाया जाएगा।