पूछताछ के दौरान मर्डोक पर 'हमला'
पूछताछ के दौरान उस समय अजीब सी स्थिति हो गई जब एक व्यक्ति ने मर्डोक तक पहुँचने की कोशिश की। आम लोगों के लिए बनी गैलरी से आए इस व्यक्ति ने हाथ में 'शेविंग फ़ोम' ले रखी थी।
इस घटना के कारण मर्डोक से चल रही पूछताछ 15 मिनट के लिए रोकनी पड़ी। ये घटना जिस समय हुई, उस समय मर्डोक से पूछताछ शुरू हुए दो घंटे बीत चुके थे.माना जा रहा है कि इस व्यक्ति ने मर्डोक को 'यू नॉटी बिलियनेयर' भी कहा। इस घटना के बाद पूछताछ का नेतृत्व कर रहे टोरी सांसद जॉन विटिंगडेल ने कार्यवाही रोक दी।
इसके बाद पब्लिक गैलरी में मौजूद लोगों को वहाँ से निकाल दिया गया। बीबीसी के राजनीतिक संपादक निक रॉबिन्सन का कहना था कि इसके बार रिपोर्टर्स और आम लोगों को वहाँ नहीं आने दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद रुपर्ट मर्डोक शांत दिख रहे थे लेकिन उनके बेटे जेम्स नाराज़ थे। उन्होंने कहा कि वे इसलिए नाराज़ हैं क्योंकि सुरक्षाकर्मी उनके पिता की सुरक्षा में नाकाम रहे।
समिति के कमरे में मौजूद लेबर सांसद क्रिस ब्रायंट ने बताया कि हमलावर ने एक प्लास्टिक की प्लेट में शेविंग फ़ोम लेकर आया था और उसे रुपर्ट मर्डोक के चेहरे पर लगाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि ऐसा करना संसद की अवमानना है।