- पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्याकांड का खुलासा

- आरोपी की निशानदेही पर लोहे की रॉड बरामद

KANPUR: मंधना-गंगा बैराज हाईवे पर हिस्ट्रीशीटर रोहित रावत हत्याकांड का पर्दाफाश थर्सडे को पुलिस ने कर दिया। एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए उसी के दोस्तों ने मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। फरार आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी की निशानदेही पर लोहे की रॉड बरामद कर ली है।

ये थी सनसनीखेज वारदात

नवाबगंज के पहलवानपुरवा निवासी हिस्ट्रीशीटर रोहित रावत का शव मंधना-गंगा बैराज पर वेडनसडे सुबह पड़ा मिला था। देर शाम शव की शिनाख्त हो सकी थी। कल्याणपुर सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सर्विलांस और मृतक के परिवारीजनों के आधार पर ख्यौरा नवाबगंज निवासी अन्नू उर्फ अरुण कुमार शुक्ला को अरेस्ट किया गया। आरोपी ने बताया कि पांच छह दिन पहले इलाके में वो रोहित के साथ शराब पी रहा था। किसी बात पर विवाद हुआ तो रोहित ने उसको एक थप्पड़ मार दिया था। तभी से अरुण ने रोहित से खुन्नस रख ली थी। ट्यूजडे की शाम को अरुण नौबस्ता निवासी अपने दोस्त अमित के साथ रोहित के पास गए। शराब पीने के बहाने उसको लेकर बिठूर गए। शराब पीने के बाद जब वापस लौट रहे थे तो शिवदीनपुरवा गांव के पास हाईवे किनारे लोहे की रॉड से दोनों ने मिलकर रोहित को मार दिया। सीओ ने बताया कि फरार अमित की तलाश जारी है। जल्द उसको जेल भेजा जाएगा।

हाथ तोड़ना चाहता था हत्यारा

आरोपी अरुण कुमार ने पुलिस को बताया कि रोहित ने उसको सरेआम थप्पड़ मारा था। गालीगलौज कर बेइज्जत किया था। अरुण का कहना है कि उस वक्त वो बहुत जलील हुआ था। तभी उसने ठान लिया था कि इसका बदला लेगा। मगर वो केवल उसका हाथ तोड़ना चाहता था। ये साबित करने के लिए कि जिस हाथ से उसने थप्पड़ मारा उसे उसने तोड़ दिया लेकिन नशे में धुत होने के बाद रोहित को सीधे मार दिया। सीओ ने बताया कि हत्या समेत अन्य धाराओं में रोहित पर 8 केस दर्ज थे। पुलिस ने यश कोठारी चौराहे के पास झाडि़यों से लोहे की रॉड बरामद कर ली है।

Posted By: Inextlive