लापता युवक की ईंट से कूच कर हत्या, झाडिय़ों में मिला शव
कानपुर (ब्यूरो) बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना रामनगर निवासी 27 साल का भैया लाल इलाके की रामा यूनिवर्सिटी में स्वीपर थे। 5 साल पहले भैया लाल के पिता राम सनेही की बीमारी से मौत हो गई थी। परिवार में मां रेशमा, चार भाई कन्हैया लाल, सुशील, कुर्बान और अंकित हैैं। एक बहन बेबी की शादी चौबेपुर में हो चुकी है। परिवार के सभी लोग रामा में अलग-अलग काम करते हैैं। मंगलवार को वह रोज की तरह काम पर निकले थे, लेकिन शाम को घर लौटकर नहीं आए। फोन भी स्विच ऑफ हो गया था। परिजन देर रात तक यूनिवर्सिटी से लेकर रिश्तेदारों के घर भैया लाल की तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। यूनिवर्सिटी से पता चला कि रोज की तरह शाम 5 बजे निकल गए थे। इधर परिजन तलाश में ही जुटे थे कि बुधवार दोपहर में बिठूर मंधना रोड स्थित एसबीआई बैंक के सामने झाडिय़ों में एक शव पड़ा मिला
शव के पास मिला मोबाइल
सूचना पर बिठूर थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। शव के पास एक मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने उसे ऑन किया तो मृतक की बहन बेबी का फोन आ गया। पुलिस ने हत्याकांड की जानकारी दी तब मृतक के भाई कन्हैय्या लाल, सुशील और मां रेशमा ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की। शव देखते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने किसी से रंजिश या झगड़े की जानकारी से भी इनकार किया है।
एडीसीपी वेस्ट लाखन यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कॉल डिटेल समेत अन्य तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। खोजी कुत्ता भटका
हत्याकांड की जानकारी मिलते ही बिठूर थाना प्रभारी और एसीपी विकास पांडेय के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच करने पहुंची। मौके से खून से सनी ईंट समेत अन्य इविडेेंस कलेक्ट किए गए। वहीं हत्यारे का सुराग लगाने के लिए मौके पर बुलाए गए खोजी कुत्ता मेन रोड पर आने के बाद रास्ता भटक गया।
सिर की कई हड्डियां टूटी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक भैया लाल के सिर की एक दर्जन से ज्यादा हड्डियां टूटी मिली हैैं। ज्यादा खून बहने से मौत की वजह बताई गई। सिर में मौजूद जख्मों से ईंट की राख फॉरेंसिक टीम ने कलेक्ट की। वहीं टीम को मौके पर जूतों और बाइक के पहियों के निशान भी मिले हैैं। पुलिस के मुताबिक शाम पांच बजे भैया लाल काम करके निकला, उसके बाद उसे कॉल कर हत्यारोपियों ने शराब पीने के लिए बुला लिया। शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी के बाद साथ शराब पीने वालों ने भैया लाल पर ईंट से जानलेवा हमला कर दिया। शराब के नशे में हत्यारोपियों ने तब तक ताबड़तोड़ वार किए, जब तक उसका दम नहीं निकल गया। पुलिस भैया लाल के उन साथियों की तलाश कर रही है, जो अक्सर उसके साथ शराब पीते थे।
लाखन सिंह, एडीसीपी वेस्ट