चकेरी थानाक्षेत्र के रक्षा विहार कॉलोनी के पीछे रेलवे ट्रैक पार कर घने जंगलों में 12वीं के छात्र की हत्या कर शव फेंक दिया गया. परिवार वाले बीते 12 घंटे से छात्र की तलाश कर रहे थे. मंगलवार सुबह श्याम नगर स्थित स्कूल मेें फोन कर अज्ञात व्यक्ति ने जंगल में शव पड़े होने की जानकारी दी. स्कूल प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान 18 साल के बेटे रोनित सरकार को रूप में की. इकलौते बेटे का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर एडीसीपी वेस्ट फील्ड यूनिट और चकेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और इविडेंस कलेक्ट किए.

कानपुर (ब्यूरो) श्यामनगर निवासी संजय सरकार का रोनित इकलौता बेटा था। वह श्यामनगर के ही डॉ। वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर में 12वीं का छात्र था। सोमवार दोपहर 1.50 बजे उसकी छुट्टी हुई थी। वो ई-रिक्शा से स्कूल से घर आता था, मगर सोमवार को नहीं पहुंचा। परिवार के लोगों के मुताबिक, पहले उन्हें लगा कि एक्स्ट्रा क्लासेज के लिए वो स्कूल में रुक गया होगा। मगर शाम तक रोनित घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिवार वालों ने उसके दोस्तों से कॉन्टैक्ट किया। उन्होंने एक्स्ट्रा क्लासेज नहीं चलने की जानकारी दी। परिवार वालों ने श्यामनगर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में रोनित के गुम होने की जानकारी दी। चौकी में मौजूद पुलिस कर्मियों ने थाने में जानकारी देने के साथ ही परिजनों के साथ रोनित की तलाश शुरू की।

सीसीटीवी में 1:50 पर दिखा रोनित
परिजनों ने स्कूल के सीसीटीवी चेक करवाए। उसमें रोनित नजर आया। यानी, स्कूल की छुट्टी होने तक रोनित स्कूल में ही था। उसके बाद वहां से कहां निकला? इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस रोनित के दोस्तों और जिस रिक्शे से वह जाता था उसके चालक से पूछताछ कर रही है। इस स्कूल से करीब 1 किमी। की दूरी पर कैंट एरिया शुरू होता है। स्कूल से जानकारी न मिलने के बाद रोनित की तलाश परिजन रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप के अलावा अन्य स्थानों पर करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई
मौके पर वीडियोग्राफी कराने के साथ फॉरेंसिक टीम को सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया। ऐसे सवालों के जवाब के लिए एक पुलिस टीम उसके स्कूल भेजी गई है। माना जा रहा है कि ये मर्डर किसी विवाद के बाद किया गया है। फिलहाल, बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

इन सवालों का जवाब तलाश रही पुलिस
- रोनित को आखिरी बार किसके साथ देखा गया? वो क्लास से कितने बजे निकला?
- हत्यारोपी और रोनित के बीच की कड़ी के लिए मोबाइल की सीडीआर से जानकारी की जा रही है?
- रोनित मोबाइल स्कूल और कोचिंग नहीं ले जाता था, लिहाजा ये जानकारी की जा रही है कि उसकी लास्ट कॉल किसके साथ थी?
- वारदात को अंजाम देने वालों ने वारदात को कहां अंजाम दिया है?
- किसी ने अपहरण किया हो, लेकिन रोनित को संभाल नहीं पाया तो उसकी हत्या कर दी।
- दोस्तों या मुहल्ले में किसी से विवाद, मारपीट में मौत हो गई। फिर लाश को फेंक दिया हो।
- अफेयर से मामला जुड़ा हो, प्लान करके हत्या की गई। फिर लाश को जंगल में फेंका गया।
- रोनित जंगल में किसी काम से गया हो, वहां विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी गई हो।

ये है क्राइम सीन
श्याम नगर पुलिस चौकी के पीछे रक्षा विहार कॉलोनी है। कोई पांच ट्रैक पार कर सामने घना जंगल है। लगभग 100 मीटर अंदर जाने के बाद रोनित का शव मिला। शव औंधे मुंह पड़ा था। स्कूली बेल्ट खुली हुई थी, अंडर वियर दिख रहा था। जितनी जगह पर डेडबॉडी थी उतनी जगह की घास दबी हुई थी। कहीं संघर्ष के कोई निशान नहीं दिखाई दिए। बस्ता पीठ पर दोनों तरफ हाथ में फंसा था। चेहरे और हाथ पर बचाव के दौरान बनने वाले चिन्ह दिखाई दिए।

पुलिस की जांच में ये चीजें आईं सामने
- 18 साल के रोनित के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं देखे गए ।
- पिता या परिवार में किसी भी प्रकार के रैनसम कॉल नहीं आई है।
- परिवार की किसी से जमीनी या किसी प्रकार की रंजिश से इन्कार किया गया।
- जांच में भी इस प्रकार के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।

'' रेलवे ट्रैक के पास जंगलों में छात्र का शव मिला है, पुलिस की पांच टीमें मामले के पर्दाफाश में जुटी हैैं.ÓÓ
बृजेश श्रीवास्तव, एडीसीपी वेस्ट

Posted By: Inextlive