प्राइïवेट स्कूलों से नगर निगम वसूलेगा टैक्स
कानपुर (ब्यूरो) बुधवार दोपहर सवा 12 बजे से शुरू हुई कार्यकारिणी बैठक में अलग-अलग मुद्दों पर कुल 53 प्रस्ताव रखे गए, जिनमें सभी को पास कर दिया गया है। वहीं, नगर निगम ने पूरे कानपुर में मई, जून और जुलाई में गाड़ी धुलाई सेंटर बंद करने का फैसला लिया है.स्थानीय स्तर पर जोन अधिकारी इसे बंद करवाने में जुट हुए हैं। अगर कोई भी सेंटर गाडिय़ों की धुलाई करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
15-15 स्ट्रीट लाइट पार्षदों को
कार्यकारिणी ने सभी पार्षदों को 15-15 लाख रुपए का बजट दिया है, पार्षदों से प्रस्ताव लेकर कार्य कराए जाएंगे, महापौर ने बताया कि पूरे महीने में पार्षद छोटे-छोटे विकास कार्यों की फाइलें नहीं बनवाएंगे, इस पर रोक रहेगी। इसके अलावा 15-15 स्ट्रीट लाइट भी पार्षदों को दिए जाएंगे। साथ ही नगर निगम के सभी 110 वार्डों के नाम अब महापुरुषों और शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे। पार्षद अपने वार्ड का नाम खुद प्रस्तावित करेगा। मेयर ने कहा कि वह अपने वार्ड का नाम रानी लक्ष्मी बाई के नाम से रखेंगी।
लेबर कॉलोनियों से भी टैक्स
नगर निगम कार्यकारिणी ने शहर में मौजूद लेबर कॉलोनियों से भी हाउस टैक्स और सीवर टैक्स वसूलने का फैसला लिया गया है। नगर निगम के मुताबिक, कानपुर में पचास हजार से ज्यादा श्रमिक कालोनी है, यहां से टैक्स वसूलने व नगर निगम का रेवेन्यू बढ़ जाएगा। प्रस्ताव को सदन से पास कर इसे लागू कर दिया जाएगा।
सिटी के अलग-अलग एरिया में सड़क की हालत खराब होने पर 55 करोड़ रुपए की बजट पास किया गया है। इनमें नई सड़क बनने के अलावा पुरानी सड़कों की मरम्मत की जाएगी। मेयर ने बताया कि पिछले पांच सालों में वह अवैध निर्माणों की जगह पर निरीक्षण कर लगभग चार से पांच करोड़ रुपए तक अतिक्रमणकारियों से वसूली करवाई होगी, लेकिन नगर निगम के पास रिकार्ड न मिलने पर इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। मार्केट में एक्स्ट्रा निर्माण पर टैक्स
स्कूल, गेस्ट हाउस समेत अन्य कॉमर्शियल एक्टिविटी करने वाले अगर पार्किंग समेत अन्य कार्यों के लिए फुटपाथ का यूज करते हैं तो सभी को चिन्हित कर यूजर चार्ज वसूला जाएगा। इसके अलावा नवीन मार्केट, रैना मार्केट समेत ऐसी सभी मार्केट जहां तय सीमा से ज्यादा का निर्माण कर लिया गया है, यहां पर नए सिरे से टैक्स वसूला जाएगा।
जमीन ली जाएगी वापस
जाजमऊ सीवेज फॉर्म में नगर निगम की 788.72 एकड़ जमीन है, जो साल 1952 को 5-5 साल के लिए लीज पर दी गई थी, लेकिन अब इन जमीनों का कोई पता नहीं है। सभी रिकॉर्ड तलब किए गए हैं, जमीनों को वापस लिया जाएगा। 60 सालों का यूजर चार्ज सर्किल रेट के आधार पर वसूला जाएगा।
- रानीघाट पर छठ पूजा की व्यवस्था
- पनकी सरायमीता में बारातशाला का निर्माण
- सिटी 16 सड़कों का होगा नामकरण
- बसों से सड़को की मरम्मत के लिए यूजर चार्ज
- गूबा गार्डन में भू-माफिया से जमीन खाली कराकर पार्क का निर्माण कराना
- सरायमीता पनकी के एफ ब्लॉक में गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क का सुंदरीकरण
- ट्रांसपोर्ट नगर पुल किनारे वाटर एटीएम लगना
- सभी 110 वार्ड में 15-15 स्ट्रीट लगना
- हर वार्ड में 5-5 हैंडपंप रीबोर होंगे मुख्य कार्य, कितना होगा खर्च
रोड्स- 55 करोड़-
ड्रेनेज सिस्टम - 7 करोड़
स्ट्रीट लाइट - 6.20 करोड़
पार्क - 5 करोड़
ग्र्रीनरी -1 करोड़
ट्रैफिक सिस्टम- एक करोड़