। केस्को अंडर ग्राउंड केबिल डालने के नाम पर नगर निगम के कराए गए नए विकास के कामों को भी उखाड़ रहा है. फुटपाथ पर लगाई गई नई इंटरलॉकिंग को भी उखाड़ा जा रहा है.

कानपुर (ब्यूरो)। केस्को अंडर ग्राउंड केबिल डालने के नाम पर नगर निगम के कराए गए नए विकास के कामों को भी उखाड़ रहा है। फुटपाथ पर लगाई गई नई इंटरलॉकिंग को भी उखाड़ा जा रहा है। सिविल लाइंस में मैकरॉबर्ट हास्पिटल के बाहर एक महीने पहले बिछाई गई इंटरलॉकिंग को भी खोद दिया गया। रोड के दोनों पट्टी पर 500 मीटर इंटरलॉकिंग को उखाडऩे स़े जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इससे लाखों का नुकसान भी हो गया। इसी तरह नई सडक़, ग्वालटोली, जीटी रोड, गुमटी, शास्त्री नगर, विजय नगर समेत कई जगह नई इंटलॉकिंग को उखाड़ दिया गया है।

विभागों में नहीं कोऑर्डिशेन
केस्को पूरे शहर में लटके तारों को अंडर ग्राउंड कर रहा है। इसके लिए नगर निगम से रोड व फुटपाथ कटिंग की एनओसी केस्को ले रहा है, इसके साथ ही नियमानुसार पैसे भी जमा कर रहा है। लेकिन, आपसी समन्वय न होने की वजह से एक तरफ नगर निगम काम कर रहा है वहीं पीछे से केस्को खोदाई शुरू कर दे रहा है। इस वजह से नगर निगम की ओर से किए जा रहे काम चंद महीने भी पब्लिक को लाभ नहीं पहुंचा पा रहे हैं। जगह-जगह खोदाई की वजह से पब्लिक का सिरदर्द बढ़ रहा है। केस्को अब तक करोड़ों रुपये से बनी नई रोड्स और इंटरलॉकिंग को तोड़ चुका है। खास बात यह है कि गड्ढों को दोबारा बनाया भी नहीं जा रहा है।

कैंट में खोदाई पर लगा रखी है रोक
कैंड बोर्ड की बैठक में केस्को को अंडरग्राउंड लाइन के लिए नई एनओसी देने पर रोक लगा दी गई है। यहां पुराने कामों को पूरा न करने की वजह से अधिकारियों ने नई खोदाई का काम करने पर रोक लगा दी। इसके साथ ही निर्देश दिये हैं कि जो पहले खोदाई की गई है वहां पर रोड व फुटपाथ को चलने योग्य बनाया जाये।

केस्को पर लग चुका जुर्माना
नगर निगम की अनुमति के अतिरिक्त रोड व फुटपाथ खोदने पर केस्को की कंपनी पर करोड़ों रुपये का अर्थदंड लग चुका है। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर सभी अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में की गई जांच में पाया कि कंपनी बिना नियम के ही खोदाई कर रही है। इस पर अलग-अगल जोन में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का कंपनी को नोटिस दिया गया है।

Posted By: Inextlive