नगर निगम सदन आज, कई अहम मुद्दों पर लगेगी स्टैम्प
-सिटी में नगर निगम पार्किंग में गाडि़यां पार्क करना होगा महंगा
-मोतीझील लॉन का बढ़ेगा किराया, विद्युत शवदाह गृह में लगेगी फीसKANPUR: ईयर-2020 में इस साल का पहला नगर निगम सदन बुलाया गया है। बजट के साथ कई अहम फैसलों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। ये फैसले आम आदमी भी जेब भी ढीली करेंगे। पार्किंग, मोतीझील लॉन, वाटर टेस्टिंग के लिए सदन की मुहर लगने के बाद लोगों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। वहीं इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में अब लोगों को 1 हजार रुपए फीस देनी होगी। 70 साल बाद पानी के नमूनों की टेस्टिंग का शुल्क बढ़ाने के फैसले पर कार्यकारिणी पहले ही मुहर लगा चुकी है। वहीं पार्षदों ने विकास कायरें को कराने के साथ ही शहर में हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर हल्ला बोलने की तैयारी की है। वहीं पार्क और ग्रीन बेल्ट में बने पूजा स्थलों में आने वाला चढ़ावा नगर निगम में जमा होगा यह प्रस्ताव भी सदन में लाने की तैयारी की जा रही है।
इन प्रमुख मुद्दों पर हाेगा फैसला -मोतीझील के लॉन का किराया होगा दोगुना -वाटर टेस्टिंग के रेट में 60 गुना बढ़ोत्तरी -भगवतदास व भैरोघाट विद्युत शवदाह गृह चार्ज 1 हजार रु। -बृजेंद्र स्वरूप पार्क में फूड स्ट्रीट कार्नर बजट भी होगा पासनगर निगम- 11अरब 98 करोड़ 62 लाख 33 हजार रुपए
जलकल- 1अरब 85 करोड़ 50 लाख रुपए