निकाय चुनाव की फाइनल डेट भले ही न घोषित हुई हो लेकिन राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी हैं. ईवीएम अरेंजमेंट से लेकर बीएलओ की नियुक्तियां शुरू कर दी गई हैं. इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने टीम का गठन कर दिया है. 18 से 22 सितंबर तक चुनाव के लिए ईवीएम भी कानपुर पहुंच जाएंगी. इन्हें तीन राज्य बिहार आसाम और पंजाब से लाया जा रहा है. कुल 16553 ईवीएम से वोट पड़ेंगे. वोटपूरी संभावना है कि अक्टूबर में चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी और दिसंबर तक चुनाव निपटा लिए जाएंगे.

कानपुर (ब्यूरो) नगर निगम एरिया में 110 वार्ड हैं। इसके अलावा शिवराजपुर, बिठूर, घाटमपुर, बिल्हौर नगर पालिका मिलाकर 71 वार्ड हैं। कुल मिलाकर नगर निकाय इलेक्शन में कानपुर डिस्ट्रिक्ट में 181 वार्डों के लिए वोटिंग होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है। मतदाता पुनर्निरीक्षण का काम शुरू होने से पहले बीएलओ की नियुक्ति का आदेश दिया गया है। बीएलओ के नियुक्त होने के बाद से मतदाता सूची अपडेट करने का काम शुरू किया जा सकेगा। इसके बाद ही बूथ की संख्या तय की जाएगी। अफसरों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है।

बूथों की संख्या बढ़ेगी
बता दें कि अभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों का आरक्षण और परिसीमन फाइनल करने पर मंथन चल रहा है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसके द्विवेदी ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर बीएलओ की नियुक्ति के आदेश दिए गए हैं। सभी क्षेत्रों में बीएलओ तय होने के बाद ही मतदाता पुनर्निरीक्षण का काम शुरू हो सकेगा। यह अक्तूबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक शुरू हो सकेगा। अभी बूथों की संख्या की बढ़ोत्तरी को लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है। मतदाता के बढऩे या घटने के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा।

कहां से कितनी ईवीएम आएंगी
शहर बैलट यूनिट कंट्रोल यूनिट
मोगा 150 150
पटियाला 150 112
जालंधर 67 00
सुपैल 3734 00
मधेपुरा 2132 00
सहरसा 2218 00
कैंप मेट्रो 00 1671
सोनितपुर 00 1110
बरपेटा 00 1240
शिवासागर 00 1244
चाचर 00 500

यह भी जाने
10326 बैलेट यूनिट
6027 कंट्रोल यूनिट

2017 के आंकड़े
वार्डों की संख्या 181
पोलिंग सेंटर 575
पोलिंग बूथ 1817
वोटर्स 3208708
(नोट- वार्डो की संख्या कानपुर नगर निगम, बिठूर, शिवराजपुर आदि को मिलाकर है)

कोट
निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके लिए तीन राज्यों से शहर में ईवीएम आ रही है। जिसके लिए छह टीमें भी गठित की गई है। संभावना है कि 22 सितंबर तक ईवीएम कानपुर आ जाएंगी। जिसके बाद आगे की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।
एसके द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive