-केडीए की नवीन मार्केट नगर निगम को होनी हैंडओवर

- डीजे आई नेक्स्ट ने उठाया था मार्केट की बदहाली का मुद्दा

KANPUR: नवीन मार्केट के हैंडओवर को लेकर नगर निगम भी सक्रिय हो गया है। हैंडओवर लेने से पहले वहां की बदहाली को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने केडीए से लगभग 38 लाख रुपए की डिमांड की है। इसमें लाइटिंग के लिए 34 लाख और सिविल वर्क के लिए 4 लाख रुपए मांगे हैं। बता दें कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने नवीन मार्केट की बदहाली को लेकर अभियान चलाया था और इसमें भरपूर जनसमर्थन भी मिला था। इस पर कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने डीएम आलोक तिवारी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी और केडीए वीसी राकेश सिंह के साथ मीटिंग भी की थी। जिसमें 15 दिन में हैंडओवर प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश कमिश्नर ने दिए थे।

ज्वाइंट टीम ने किया निरीक्षण

कमिश्नर ने हैंडओवर को लेकर केडीए और नगर निगम की ज्वाइंट टीम भी बनाई थी। टीमों ने निरीक्षण किया, जिसमें नगर निगम ने वहां की स्थिति को दुरुस्त करने के लिए करीब 38 लाख रुपए का इस्टीमेट बनाया है। इसको केडीए को भेज दिया गया है। अब इस पर केडीए को फैसला लेना है। मामले में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि इस्टीमेट तैयार कर भेजा है। वहां की स्थिति को संवारने के लिए इतने फंड की जरूरत पड़ेगी। बजट मिलते ही हैंडओवर की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive