जगह-जगह फुटपाथ पर बिछ रहे इंटरलाकिेंग के कारण धूल उड़ रही है. मामले का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने सैटरडे को कंपनी मीरा इंटरप्राइजेज पर 25 हजार रुपए की पेनाल्टी लगाई है. अफीम कोठी से कोपरगंज मोड़ तक लगभग बीस लाख रुपए की लागत से इंटरलाकिंग का कार्य हो रहा है. सैटरडे को नगर आयुक्त ने निर्माण की स्थिति का जायजा लिया.


कानपुर (ब्यूरो) मोतीझील चौराहा स्वरूप नगर से कूड़ाघर तक, विजय नगर से जरीब चौकी, गोल चौराहा से गुरुदेव चौराहा तक, आइटीआइ से जेके मंदिर पांडुनगर समेत कई जगह टाइल्स लगाने के दौरान ठेकेदार ने मलबा व निर्माण सामग्री छोड़ दी है, झकरकटी बस अड्डे से टाटमिल चौराहे की और चलने में घंटाघर की ओर स्लिप रोड पर काफी धूल उड़ती हुई मिली। नगर आयुक्त ने सभी अभियताओं को आदेश दिए है कि लापरवाही बरतने वाले इंजीनियर व कांट्रैक्टर पर कार्रवाई होगी।

Posted By: Inextlive