6 महीने में शुरू होगा मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
- कमिश्नर ने समय से काम पूरा करने के दिए निर्देश
- बढ़ावा देने के लिए खेल संघों से बात करने के लिए कहा KANPUR: पनकी स्थित शताब्दी नगर योजना में निर्माणाधीन मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्प्लेक्स को म् महीने के अंदर पूरा किया जाएगा। मंडे को कमिश्नर डॉ। राज शेखर ने कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया और केडीए वीसी को खेल संघों से कॉन्टैक्ट कर स्टेडियम के संचालन की व्यवस्था करने लिए कहा। इस क्षेत्र में क्7,000 से अधिक आवास हैं और लाखों लोग फ्यूचर में यहां रहने के लिए आने वाले हैं। ऐसे में कॉमर्शियल सर्विसेज का ध्यान रखते हुए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की बेहद जरूरत है। परियोजना की टोटल कॉस्ट फ्क् करोड़ रुपए है। यह परियोजना ईयर-ख्0क्7 में शुरू की गई थी। अब तक म्भ् परसेंट कार्य पूरा हो चुका है। लॉकडाउन के कारण प्रोजेक्ट को लगभग 8 महीने की देरी से चल रहा है।परियोजना पर एक नजर
- परियोजना का कुल क्षेत्र लगभग ख्7 हजार वर्ग मीटर है। - हॉकी, फुटबॉल, ख्00 मीटर रनिंग ट्रैक, इंडोर बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस आदि खेल सुविधाएं हैं। - हॉकी और फुटबॉल स्टेडियम में ख्000 लोगों के बैठने की क्षमता भी है।- व्यावसायिक बनाने के लिए, स्टेडियम परिधि के आसपास भ्ख् दुकानों के साथ कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी बनाया जा रहा है।
सभी खेल सुविधाएं मुहैया कराएं कमिश्नर ने केडीए वीसी राकेश सिंह से परियोजना को अगले म् महीनों में पूरा करने और अक्टूबर ख्0ख्क् तक खेल सुविधाओं को शुरू करने के लिए कहा। वह इसके लिए हर संभव प्रबंधन और सभी खेल सुविधाएं मुहैया कराएं। केडीए इसके लिए यूपी के विभिन्न खेल संघों जैसे यूपी फुटबॉल एसोसिएशन, यूपी हॉकी एसोसिएशन, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन से भी बात कर सकता है। केडीए सुविधाओं के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) निकालने की योजना भी बना सकता है। साथ ही केडीए की टीम और राइट्स टीम द्वारा क्वालिटी चेक करने और लास्ट जनवरी तक डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है।