ई बसों के लिए लांच होगा एमएसटी कार्ड, 20 परसेंट की मिलगी छूट
कानपुर(ब्यूरो)। ई बसों का सफर दिवाली के पहले और भी स्मार्ट करने की तैयारी हो गई है। ई-बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए एमएसटी कार्ड लांच किया जाएगा। जो कई खूबियों से लैस होगा। एमएसटी कार्ड लेने वालों को केसीटीएसएल(कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड) किराए में 20 परसेंट की छूट देगा। अधिकारियों के मुताबिक लांचिंग के बाद ई-बसों का एमएसटी कार्ड कानपुराइट्स अहिरवां स्थित केसीटीएसएल के हेड ऑफिस से हासिल कर सकते हैं। लेने के साथ ही कार्ड एक्टिव हो जाएगा।
ऑनलाइन कर सकेंगे रिचार्जकेसीटीएसएल के आरएम डीवी सिंह ने बताया कि ई-बसों के एमएसटी कार्ड को रीचार्ज कराने के लिए कानपुराइट्स को ऑफिस नहीं आना पड़ेगा। जरूरत के मुताबिक कभी भी इसे ऑनलाइन रीचार्ज करा सकेंगे। रीचार्जिंग की यह सुविधा पहली बार केसीटीएसएल पब्लिक को मुहैया करा है। रोडवेज व रेलवे की एमएसटी रीचार्ज कराने के लिए लोगों को ऑफिस जाना पड़ता है।
मेट्रो कार्ड से कर सकेंगे रिप्लेस
केसीटीएसएल के अधिकारियों ने बताया कि ई-बसों के एमएसटी कार्ड धारक आने वाले समय में मेट्रो के के कार्ड से भी इसे रिप्लेस करा सकेंगे। जिसका उनको किसी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। केसीटीएसएल के आरएम डीवी सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में ई-बस और मेट्रो में एक ही कार्ड से सफर कर सकेंगे।
ई-बसों का संचालन कर रही कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक ई-बसों के एमएसटी कार्ड को कानपुराइट्स की सुविधाओं को देखते हुए तैयार किया गया है। जिसको दीवाली से पहले लांच करने की कवायद शुरू कर दी गई है। रोडवेज व सिटी बसों की एमएसटी की अपेक्षा ई-बसों की एमएसटी में कई एडवांस फीचर्स को जोड़ा गया है। जिससे लाखों कानपुराइट्स को काफी राहत मिलेगी।
100 ई बसें शासन की तरफ से कानपुर को अलॉट
60 ई-बसें वर्तमान में कानपुर में संचालित हो रही है
10 रूटों में ई-बसों का संचालन किया जा रहा है
40 ई-बसें और लखनऊ से जल्द कानपुर आनी हैं
20 परसेंट की रियायत किराए में एमएसटी से मिलेगी कोट
ई-बसों के एमएसटी कार्ड जल्द लांच करने की तैयारी की जा रही है। इसमें कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। एमएसटी कार्डधारकों को किराए में 20 परसेंट की रियायत दी जाएगी।
डीवी सिंह, आरएम, केसीटीएसएल