हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी एचबीटीयू में अब एमएससी की पढ़ाई भी होगी. यहां पर होने वाली एमएससी की पढ़ाई परंपरागत एमएससी की पढ़ाई से अलग होगी.

कानपुर (ब्यूरो)। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में अब एमएससी की पढ़ाई भी होगी। यहां पर होने वाली एमएससी की पढ़ाई परंपरागत एमएससी की पढ़ाई से अलग होगी। यहां के डिपार्टमेंट आफ मैथमैटिक्स, डिपार्टमेंट आफ केमिस्ट्री और डिपार्टमेंट आफ फिजिक्स में एमएससी कोर्सों को चलाया जाएगा। इन कोर्सों में एडमिशन जैम और यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम से दिया जाएगा। इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको एचबीटीयू की वेबसाइट पर 2500 देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके अलावा पूरे दो साल की कोर्स की फीस 45000 रुपए है।

किस्तों में मिलेगी फीस देनी की सुविधा
एचबीटीयू से एमएससी करने की फीस 45000 रुपए है। दो साल और चार सेमेस्टर के इस कोर्स को करने के लिए आपको किस्तों मे फीस देने की सुविधा मिलेगी। पहले सेमेस्टर में 15 हजार और अन्य तीन सेमेस्टरों में 10-10 हजार रुपए फीस देने की फैसिलिटी है।

तैयार किए जाएंगे प्रोफेशनल
एचबीटीयू में चलने वाले एमएससी कोर्स केवल साइंस के क्षेत्र में मास्टर डिग्री नहीं देंगे बल्कि प्रोफेशनल तैयार करेंगे। यहां चलने वाले तीनों एमएससी कोर्सों का सिलेबस आईआईटी के स्पेशलिस्ट्स के संरक्षण में तैयार किया गया है। इनको करने के बाद प्लेसमेंट की संभावना है।

किस कोर्स मे क्या है सिलेबस
एमएससी इन मैथमैटिक्स एंड डाटा साइंस (डिपार्टमेंट आफ मैथमैटिक्स) - इस कोर्स के सिलेबस में मैटलैब, प्रिंसिपल्स आफ डाटा साइंस विथ पायथन, स्टैटिस्टिक्स, आर साफ्टवेयर, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, बिग डाटा एनालिटिक्स, एआई आदि शामिल है

एमएससी इन आप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स (डिपार्टमेंट आफ फिजिक्स) - एमएससी के इस कोर्स में आपको क्लासिकल मैकेनिक्स, मैथमैटिकल फिजिक्स, क्वांटम मैकेनिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक थ्योरी एंड इलेक्ट्रोडायनामिक्स, आप्टो इलेक्ट्रानिक्स एंड सेमीकंडक्टर डिवाइसेज और फाइबर आप्टिक्स एंड फोटॉनिक्स आदि पढ़ाया जाएगा।

एमएससी इन केमिकल साइंसेज (डिपार्टमेंट आफ केमिस्ट्री) - इस कोर्स में आपको केमिकल साइंस का प्रोफेशनल तैयार किया जाएगा। केमिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स के साथ लैबों में ट्रेनिंग, वाटर टेस्टिंग, केमिकल रिएक्शन समेत कई कंटेंट आपको इस कोर्स मे पढ़ाया जाएगा।

इंडस्ट्रीयल इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट भी बनेगा
दो साल का यह कोर्स ऐसे ही पूरा नहीं हो जाएगा। इसको पूरा करने के लिए आपको प्रोफेशनल कोर्स की तरह इंडस्ट्रीयल इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट बनाने होंगे।

एचबीटीयू मे चलने वाले एमएससी कोर्स नार्मल एमएससी से अलग है। यहां के सिलेबस को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है, जिसको करने के बाद स्टूडेंट एक प्रोफेशनल बनकर बाहर निकलता है।
प्रो। रामनरेश, मैथ डिपार्टमेंट, एचबीटीयू

ये जानना जरूरी
-2500 देकर वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा
-45000 रुपए है पूरे दो साल के कोर्स की फीस
-4 सेमेस्ट में कंपलीट होगा पूरा कोर्स
-15 हजार रुपए पहले समेस्टर में देने होंगे
-10 हजार रुपए बाकी हर समेस्टर में

Posted By: Inextlive