बेशक इंकार आपको बेकरार नहीं कर सकेगी लेकिन यह कन्फर्म है कि इस फिल्म में आपको एक सच का दीदार जरूर हो सकेगा.


सेक्सु्अल हरैसमेंट को लेकर इस फिल्म के लिए बज पहले ही क्रिएट हो गया था क्योंकि इस समय पूरी कंट्री में वुमेन राइट्स और सिक्योरिटी को लेकर बहस का माहौल है। यह फिल्म कहीं कहीं इस इश्यू के निगेटिव साइड को भी रिफ्लेक्ट करती है। छोटे शहर से मुंबई में बड़े सपनों को लेकर आयी माया लूथरा (चित्रांगदा सिंह) फैशन की प्रियंका की याद दिलाती है। लेकिन उसके इमीडियेट बॉस राहुल वर्मा (अर्जुन रामपाल) अरबाज खान नहीं लगते। अपने ड्रीम्स को पूरा करने की कोशिश में माया कांप्रोमाइज करती जाती है और उसे प्यार समझने की भूल में जीने लगती है पर राहुल के लिए यह एक रिलेशन है जो कुछ वक्त साथ रहता है। धीरे धीरे माया की स्ट्रांग पर्सनेलिटी राहुल को कांप्लेक्स  देने लगती है और जब वो उसके मना करने के बावजूद एक अच्छा ऑफर एक्सेप्ट करके आगे बढ़ जाती है तो वो भड़क उठता हैं।


 

यही फिल्म  का टर्निंग प्वा्इंट है जहां माया राहुल के इस रवैये के बाद उस पर सेक्सुअली हरैस करने का चार्ज लगाती है और राहुल इसे मिच्युअल अंडरस्टैंडिग कहता है। यहां एंट्री होती है सोशल वर्कर मिसेज कारदार (दीप्ति नवल) की जो इंवेस्टिगेशन कमेटी की चेयर पर्सन हैं। फिल्म को देख कर पहला सवाल जहन में यही आता है कि यह सैक्सुअल हरैसमेंट से ज्यादा सेक्सुअल इंवाल्वमेंट में मिस अंडरस्टैंडिंग का मामला तो नहीं है। डायरेक्टर सुधीर मिश्रा का एक जोनर जिसमें वो लीक से हट कर फिल्में बनाते हैं 'हजारों ख्वाहिशे' और 'यह साली जिंदगी' ऐसी ही फिल्में  थीं पर इस बार लगता है उन्होंने मासेज को अप्रोच करने की कोशिश में फिल्म को कुछ लाइट कर दिया जिससे उसकी सीरियसनेस इफेक्ट हुई है। जहां तक चित्रांगदा का सवाल है तो उनकी एक्टिंग स्किल्स अनक्वे्चनेबल हैं, अर्जुन ने भी काफी मेच्योर परफार्मेंस दिया है। दिप्ती नवल का जलवा बहुत दिन बाद दिखा है और क्या खूब दिखा है उन्होंने अपने छोटे से रोल में जान डाल दी है।  अगर आप सुधीर मिश्रा के डायरेक्शन और फिल्मों के फैन है तो फिल्म  आपको बहुत डिसअप्वा्इंट नहीं करेगी पर हां कुछ छूटता हुआ लगेगा और हाल से बाहर आके आपको महसूस होगा कि वो सुधीर की पकड़ है जो छूट रही थी। लेकिन फिल्म वन टाइम वाच के लिए परफेक्ट है। वैसे अर्जुन और चित्रांगदा की सिजलिंग कमेस्ट्री के चलते भी यह फिल्म देखने लायक है।  Director: Sudhir MishraCast:Arjun Rampal, Chitrangada Singh, Deepti Naval

Posted By: Inextlive