एमओयू से अनुसंधान के नए अवसर प्राप्त होंगे : प्रो. अवस्थी
कानपुर (ब्यूरो) सीएसजेएमयू के प्रतिकुलपति प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि सीएसजेएमयू की मूल्यवान संपत्ति परिसर और संबद्ध कॉलेजों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स हैं। ये स्टूडेंट्स समझौता ज्ञापन के मिशन के भविष्य के पथ प्रदर्शक है। फ्लोरा फॉना फाउंडेशन के साथ मिलकर यहां के छात्र और शिक्षक समाज को स्वास्थ्य और पोषण प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
फार्मास्युटिकल की दिशा में कार्य कर सकेंगेफ्लोरा फॉना साइंस फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ। सुमन प्रीत सिंह खनुजा ने कहा कि इससे विज्ञान और अनुसंधान के कार्यों को बल मिलेगा। जिसके माध्यम से कृषि, जैविक, रासायनिक और इंजीनियरिंग के मार्ग में कार्य कर फार्म-टू-फार्मास्युटिकल की दिशा में कार्य कर सकेंगे। इस मौके पर डॉ। सोनी गुप्ता, एनबीआरआई निदेशक डॉ। एसके बारिक तथा फ्लोराफौना साइंस फाउंडेशन के संस्थापक उपाध्यक्ष डॉ। एके सिंह, महासचिव डॉ। नीरज जैन, डॉ। मनिका आदि उपस्थित रहे।