शपथग्रहïण के लिए मोतीझील लॉन तैयार
कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर की नवनिर्वाचित महापौर और 110 पार्षद 27 मई को शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह मोतीझील लॉन में आयोजित किया गया जा रहा है। मौसम को देखते हुए लॉन में वॉटर प्रूफ पंडाल तैयार कराया गया है। समारोह में दो हजार लोग शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना और विशिष्ट अतिथि के रुप में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौजूद रहेंगे।
मौसम को देखते वॉटर प्रूफ पंडालनगर निगम शपथ ग्रहण समारोह मोतीझील लॉन में कराने के लिए वॉटर प्रूफ पंडाल तैयार किया गया है। लॉन नंबर तीन में कार्यक्रम के लिए पंडाल को केसरिया और सफेद कपड़े के शेड से सजाया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सांसद, विधायक को बैठाने की व्यवस्था की गई है। अन्य अतिथियों के लिए आगे की तरफ सोफे लगाए गए है।
कमिश्नर डॉ। राजशेखर दिलाएंगे शपथ
महापौर के पद के लिए प्रमिला पांडेय को मंडलायुक्त डॉ। राजशेखर शपथ दिलाएंगे। 110 पार्षद व महापौर एक साथ शपथ लेंगे। पार्षदों के बैठने के लिए अलग से मंच भी तैयार किया गया है। वहीं नगर पालिकाओं में भी इसी दिन शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाएगा। नगर पालिका परिषद बिल्हौर में शपथ एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा दिलाएंगी। वह नगर पालिका परिषद घाटमपुर में एसडीएम घाटमपुर हिमांशु गुप्ता, नगर पंचायत बिठूर में एसडीएम सदर अभिनव गोपाल और नगर पंचायत शिवराजपुर में एसीएम द्वितीय रामानुज शपथ दिलाएंगे।