इस साल अप्रैल और मई महीनों में कोरोना वायरस की तबाही देखने वाले कानपुर पर एक और बीमारी का कहर टूट पड़ा है. खतरनाक जीका वायरस का प्रकोप अब देश में सबसे ज्यादा कानपुर में ही दिख रहा है. सैटरडे को 13 नए लोगों में जीका संक्रमण पाया गया जिसके बाद शहर में जीका के कुल मरीज 79 हो चुके हैं. देश में इस साल सबसे ज्यादा जीका वायरस के संक्रमित कानपुर में ही मिले हैं. इससे पहले इस साल जुलाई में केरल में जीका वायरस के 70 के करीब संक्रमित मिले थे. हांलाकि बढ़ते जीका वायरस के प्रकोप के बाद भी स्वास्थ्य महकमा अभी तक इसके सोर्स का पता लगाने में नाकाम रहा है.

कानपुर (ब्यूरो) सिटी में जीका वायरस का पहला संक्रमित मरीज 23 अक्टूबर को मिला था। परदेवनपुरवा में रहने वाले एयरफोर्स के एक कर्मचारी को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद से अब तक चकेरी में एक दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों में जीका वायरस के कुल 79 संक्रमित मिल चुके हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से अब तक 3200 से ज्यादा सैंपल केजीएमयू और एनआईवी पुणे की लैब भेजे गए हैं। साथ ही डोर टू डोर सर्विलांस व सोर्स रिडक्शन के दावे भी किए जा रहे हैं। जिसमें जीका के लक्षण वाले, बुखार पीडि़त और प्रेगनेंट महिलाएं शामिल हैं। अब तक मिले संक्रमितों में 55 पुरुष और 24 महिलाएं हैं। केजीएमयू से सैटरडे को आई रिपोर्ट में 13 और जीका वायरस के संक्रमित मिले हैं। जिसमें 10 पुरुष और 3 महिलाएं हैं।

इन इलाकों में मिले जीका संक्रमित
एयरफोर्स परिसर, लाल बंगला, हरजिंदर नगर, आदर्श नगर, लालकुर्ती, काजीखेड़ा, तिवारीपुर बगिया, बदली पुरवा, ओमपुरवा, काकोरी, कोयला नगर, गिरिजा नगर, तुलसी नगर, भवानी नगर, श्याम नगर ई ब्लाक।

जीका: फैक्ट फाइल
79 लोगों में जीका वायरस का संक्रमण मिला अब तक कानपुर में
3200 से ज्यादा सैंपल केजीएमयू और एनआईवी पुणे की लैब भेजे
23 अक्टूबर को सिटी में पहला जीका वायरस संक्रमित मिला था
55 पुरुष हैं अब तक मिले जीका वायरस संक्रमित लोगों में
24 महिलाओं में भी अब तक वायरस मिलने की हुई पुष्टि

Posted By: Inextlive