बिल्हौर विधान सभा में सबसे ज्यादा नए वोटर्स करेंगे पहली बार वोट
कानपुर (ब्यूरो)। लोक सभा इलेक्शन 2024 में दस विधान सभा में सबसे ज्यादा नए वोटर्र्स बिल्हौर विधान सभा में बनें है। हालांकि अब तक नए वोटर बनने के लिए आने वाले आवेदन में कल्याणपुर विधान सभा अव्वल है। इसके अलावा इस बार वोटर लिस्ट में मृत हो चुके लोगों के नाम भी हटाया जा रहा है। अब तक करीब वोटर लिस्ट से 20 हजार नामों को हटाया गया जिनकी मृत्यु पूर्व में हो चुकी है, पर उनका नाम वोटर लिस्ट में चल रहा था।
70 के पार में भी है दम
बीएलओ ने सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर वोटर्स की एक साल की स्थिति का सर्वे कर अपनी रिपोर्ट दे दी है। एक साल के अंदर 20011 वोटर्स की मृत्यु हो चुकी है। मृतक वोटर्स में सबसे ज्यादा 3108 आर्यनगर और सबसे कम 1135 महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के हैं। इसके अलावा सबसे ज्यादा 18 से 19 वर्ष के वोटर्स की संख्या भी बढ़ी है, इनकी संख्या अब 54160 पहुंच गई। इनमें 10645 ने सर्वे के दौरान ही वोटर बनने के लिए आवेदन किया है। । इस उम्र में सबसे ज्यादा नए वोटर्स बिल्हौर में हैं। वहीं डिस्ट्रिक्ट में 70 साल से ज्यादा उम्र के 239458 वोटर्स हैं। जिसमें सबसे ज्यादा वोटर्र्स महाराजपुर और सबसे कम सीसामऊ में हैं
लोक सभा इलेक्शन से पहले 26921 वोटर्स ने अपने एड्रेस चेंज किए है। लोकसभा इलेक्शन से पहले ही डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस में आवेदन की संख्या बढ़ गई थी।