कोरोना से खराब कानपुर के हालात
- सरकारी डाटा भी दे रहा गवाही, पूरे यूपी के मुकाबले कानपुर में हालात अच्छे नहीं
- मार्टेलिटी रेट, रेट ऑफ पॉजिटिविटी कहीं ज्यादा और रिकवरी रेट हो गया काफी कमKANPUR : सिटी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार हो चुकी है। मौतों का आंकड़ा भी 200 के ऊपर जा चुका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के ही आंकड़े अधिकारियो के दावों की पोल खोल रहे हैं। कोरोना के खतरे को मापने वाले तीन मुख्य पैमानों की बात करें तो इन तीनों के मुताबिक ही कानपुर की स्थिति पूरे यूपी में सबसे ज्यादा खराब है। कोरोना की जांचों में जितने लोग पॉजिटिव आ रहे हैं। वह यूपी और देश के रेट आफ पॉजिटिविटी से ज्यादा है। मार्टेलिटी रेट का भी यही हाल है। रही सही कसर रिकवरी रेट से पूरी हो रही है। जो यूपी क्या कानपुर मंडल के ही दूसरे छोटे शहरों से भी कम है।
फैक्ट फाइल- 1,68,619- सैंपल अब तक कानपुर मंडल में जांच के लिए भेजे गए 69,937- सैंपलों की अब तक जांच के लिए भेजे गए कानपुर में 5270- सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव 4956- सैंपलों की रिपोर्ट पेंडिंग 2138- पेशेंट्स अब तक रिकवर हुए -------------------- रेट आफ पॉजिटिविटी कानपुर-7.40 परसेंट यूपी-4.04 परसेंटइंडिया- 8.70 परसेंट
------------
मार्टेलिटी रेट- कानपुर- 3.90 परसेंट यूपी-1.90 परसेंट इंडिया-2.18 परसेंट ---------- रिकवरी रेट- कानपुर-39.42 परसेंट यूपी-57 परसेंट इंडिया-66.40 परसेंट ----------- कानपुर मंडल में दूसरे शहरों की हालत शहर- रेट आफ पॉजिटिविटी- मार्टेलिटी रेट- रिकवरी रेट 'परसेंट में' औरेया-2.03-0.54-45.26 इटावा-3.21-3.27-64.01 कानपुर देहात-1.42-1.12-34.70 कन्नौज-3.71-0.81-61.28 फर्रु ाबाद-2.85-2.53-70.04 नोट- स ाी आंकड़े कानपुर मंडल के एडिश्नल डायरेक्टर हेल्थ की रिपोर्ट से 31 जुलाई शाम 5 बजे तक के