सुबह स्ट्रोक तो शाम को हार्ट अटैक का खतरा
-भर्ती होने आने वाले पेशेंट्स की टाइमिंग का भी पैटर्न, ब्रेन स्ट्रोक के सुबह और हार्ट अटैक के 2 गुना मामले बढ़े
>kanpur@inext.co.inKANPUR : सर्दी बढ़ने के साथ ही हार्ट और ब्रेन से जुड़ी प्रॉब्लम वाले पेशेंट्स भी तेजी से बढ़े हैं। एलएलआर हॉस्पिटल और एलपीएस इंस्टीटयूट ऑफ कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी में आने वाले पेशेंट्स की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं भर्ती होने वाले पेशेंट्स की टाइमिंग में भी एक खास तरह का पैटर्न सामने आया है। एलएलआर हॉस्पिटल की इमरजेंसी में जहां सुबह के वक्त ब्रेन स्ट्रोक के पेशेंट्स ज्यादा आ रहे हैं वहीं कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी में हार्ट प्रॉब्लम के साथ शाम से लेकर रात तक पेशेंट्स का आना हो रहा है। इनमें से कई की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत भी हो रही है। डॉक्टर्स का मानना है कि इस मौसम में सावधानी बरतना जरूरी है। खास तौर से डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के पेशेंट्स इस वक्त खास ध्यान रखें।
कार्डियक इमरजेंसी में हर घंटे 5 पेशेंटएलपीएस इंस्टीटयूट आफ कार्डियोलॉजी में चलने वाली इमरजेंसी में कार्डिएक पेशेंट्स की संख्या बढ़ी है। टयूजडे को ही इमरजेंसी में 111 पेशेंट्स आए। जिसमें से एक पेशेंट की मौत भी हो गई। वहीं ओपीडी में 518 पेशेंट्स को देखा गया। हॉस्पिटल में मौजूद 160 बेडों में से 148 बेड फुल थे। इनमें से 33 पेश्ेांट्स के ऑपरेशन भी किए गए।
स्ट्रोक को ऐसे पहचाने- - हाथ पैर में अचानक कमजोरी - चेहरे में टेढ़ापन आना - जबान लड़खड़ाना - सिर में तेज दर्द के साथ बेहाेशी आना। हार्ट अटैक के लक्षण सीने में दर्द होना, सांस फूलना, तेज पसीना आना, चक्कर आना घबराहट होना,सीने से लेकर बाएं हाथ में दर्द, जबड़े तक में दर्द का अहसास,धड़कन अचानक बेहद तेज या बेहद धीमी हो जाना। यह बात ध्यान रखें - - जब तक धूप न निकले तब तक मार्निग वॉक या बाहर निकलने से बचे - बीपी और डायबिटीज है तो डॉक्टर से एक बार अपनी दवा एडजेस्ट करवा ले - अगर पहले अटैक आ चुका है तब विशेष सावधानी बरतें - कमजोरी, शरीर में किसी खास हिस्से के सुन्न होने की प्रॉब्लम हो तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं - घर पर एक्सरसाइज करें, हल्का खाना खाएं - ज्यादा उम्र के लोग तड़के या देर रात घर से बाहर निकलने से बचे'' सर्दी में ब्लड की सप्लाई करने वाली नसे सिकुड़ती हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है और कई बार ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है। सर्दी में घर पर ही एक्सरसाइज करें। धूप हो तब बाहर निकलें.''
- डॉ.अमित कुमार, सीनियर कािर्डयोलॉजिस्ट '' ठंड में नसें सिकुड़ती है। ऐसे में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। बीपी और डायबिटीज के पेशेंट हैं तो खास सावधानी बरते। ठंड में अचानक बाहर निकलने से बचें.'' - प्रो। प्रेम सिंह, डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज '' सर्दी में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ता है। नसें सिकुड़ने से ब्रेन में ब्लड और ऑक्सीजन की सप्लाई पर असर पड़ता है। ऐसे में ब्लड प्रेशर के पेशेंट्स इस मौसम में खास तौर पर सावधानी बरतें.'' - डॉ.मनीष सिंह, एचओडी, न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट,जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज