8 हजार से ज्यादा पेशेंट कोविड हॉस्पिटल से रिकवर
-वेडनेसडे को शहर में 90 नए कोरोना संक्रमित मिले, 145 पेशेंट हुए रिकवर
KANPUR: कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव पेशेंट्स मिलने का सिलसिला वेडनसडे को भी जारी रहा। सीएमओ की 24 घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक 4271 सैंपल लिए गए और 90 नए पेशेंट मिले। ज्यादातर को आरटीपीसीआर और ट्रूनॉट, सीबी नॉट मशीन से हुई जांच में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 145 पेशेंट होम आइसोलेशन व कोविड अस्पतालों में इलाज के बाद ठीक हो गए। दो पेशेंट्स की एलएलआर हॉस्पिटल और एक की नारायणा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद सिटी में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 1066 तक पहुंच गई। इन एरियाज में मिले नए संक्रमितकिदवई नगर, नजीराबाद, दर्शनपुरवा, बर्रा, जरौली, कल्याणपुर, रावतपुर, नौबस्ता, सिविल लाइंस, अशोक नगर, जूही, तिलक नगर, हटिया, आवास विकास, सूटरगंज, आनंद नगर, मोती विहार, गाजीपुर, केशवपुरम, हरजिंदर नगर, मालरोड, रंजीत नगर, बाबूपुरवा, पांडु नगर, कैंट, गुजैनी, संजीव नगर, शांति नगर, केशव नगर, पनकी, रावतपुर, लाजपत नगर, श्याम नगर, कौशलपुरी, सरसौल, इंद्रा नगर, लखनपुर, गीता नगर,आजाद नगर, घाटमपुर, गोविंद नगर, सर्वोदय नगर, जरौली, नवाबगंज, काहूकोठी, सुंदर नगर, सवोर्1दय नगर।
कोविड अस्पतालों में 8,025 रिकवरसिटी में वेडनसडे को कोविड अस्पतालों में रिकवर हुए पेशेंट्स का आंकड़ा 8 हजार के पार चला गया। 24 घंटे में 41 पेशेंट्स को अलग अलग कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 104 पेशेंट्स होम आइसोलेशन में ही रिकवर हो गए। सिटी में अब तक 28,972 पेशेंट्स इस बीमारी को मात दे चुके हैं।
रैपिड कार्ड से 19 पॉजिटिव सिटी में स्वास्थ्य विभाग की रैपिड कार्ड टेस्टिंग से 24 घंटे में 19 नए कोरोना संक्रमित मिले। 2345 लोगों की एंटीजेन रैपिड कार्ड के जरिए जांच की गई थी। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए 1912 सैंपल कोविड लैब भेजे गए.जबकि ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीन से जांच के लिए 14 सैंपल पहुंचे। वेडनसडे को कुल 4271 सैंपलों की जांच करने का दावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया।