गुरुकृपा स्पेशल ट्रेन में 50 से अधिक कानपुराइट्स ने कराई बुकिंग
कानपुर (ब्यूरो) आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रेन लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर व मुरादाबाद रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यहां से पैसेंजर्स ट्रेन पर बैठ सकेंगे। टूर पैकेज में आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरङ्क्षहद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त और स्वर्ण मंदिर, बङ्क्षठडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब व पटना में गुरुद्वारा श्री हरमंदिरजी साहिब के दर्शन कर सकेंगे। टूर पैकेज के रेट
कंफर्ट क्लास में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज 48,275 रुपये है। दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 39,999 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। स्टैंडर्ड क्लास में एक व्यक्ति के लिए 36,196 रुपये और दो या तीन व्यक्तियों पर 29,999 प्रति व्यक्ति देना होगा। वहीं इकोनामी क्लास में एक व्यक्ति को 24,127 रुपये, दो या तीन व्यक्तियों पर 19,999 रुपये प्रति व्यक्ति पैकेज मूल्य है। जिसको 960 रुपये की ईएमआई से भी पैसेंजर्स चुका सकते हैं।