माघ मेले के लिए 300 से अधिक बसें तैयार
-50 बसें रिजर्व रखी जाएंगी, बुधवार सुबह से होगा संचालन
KANPUR। माघ मेले को देखते हुए रोडवेज कानपुर से प्रयागराज के लिए 300 अतिरिक्त बसें चलाएगा। 50 बसों को झकरकटी बस अड्डे व नजदीकी डिपो में रिजर्व रखा जाएगा। जिन्हें पैसेंजर लोड बढ़ने पर यूज किया जाएगा। झकरकटी बस अड्डा एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 8 बजे से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। पैसेंजर को कोई समस्या न हो इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ भी परिसर में तैनात किया जाएगा। माघ मेले में बड़ी संख्या में कानपुर से लोग प्रयागराज गंगा स्नान को जाते हैं। एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि ट्रेनों की सीमित संख्या में चलने के कारण इस बार अन्य सालों की अपेक्षा पैसेंजर्स का अधिक लोड रहेगा। कल से चलेगी प्रयागराज के लिए मेला स्पेशलमाघ मेला में गंगा स्नान को प्रयागराज जाने वाले कानपुराइट्स की सुविधा के लिए रेलवे ने 14 जनवरी से कानपुर से प्रयागराज तक माघ मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक, मेला स्पेशल ट्रेन 14, 28 जनवरी 11, 12, 16, 17, 27 फरवरी व 11 मार्च को चलेगी। ट्रेन नंबर 04118 कानपुर से सुबह 6:30 बजे रवाना होगी। जो चकेरी, प्रेमपुर, बिंदकी रोड, मलवां, फतेहपुर, फैजुल्लाहपुर, खागा, सिराथू, सुजातपुर, भरवारी, मनोहरगंज, सैय्यद सरावां, मनौरी, बम्हरौली, सूबेदारगंज रुकते हुए प्रयागराज में सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 04117 प्रयागराज से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी। जो कानपुर में रात 7:30 बजे पहुंचेगी।