चेकिंग में करोड़ों बरामद, कागज दिखाने पर रिलीज
कानपुर(ब्यूरो)। असेंबली इलेक्शंस को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की सैटरडे की कार्रवाई में करोड़ों रुपए की नकदी बरामद की गई। रात तक पुलिस की ओर से 3.5 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया गया। इसमें वेस्ट जोन में सबसे ज्यादा 3.3 करोड़ कैश की रिकवरी की गई। चेकिंग के दौरान सैटरडे को वेस्ट जोन में ग्वालटोली, स्वरूप नगर और सीसामऊ थाने में कुल 3.37करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया।
5 किलो चांदी भी बरामदइसके अलावा कलक्टरगंज में एक किलो सोना और सीसामऊ में 5 किलो चांदी भी बरामद की गई। वहीं साउथ जोन में 9.76 लाख रुपए और ईस्ट जोन में 1.48 करोड़ रुपए बरामद किए गए। इसमें से काफी कैश व सामान के सही कागजात दिखाने पर पुलिस की ओर से उसे रिलीज भी किया गया। इस दौरान इंकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को भी कैश का लेेकर जानकारी दी गई। उधर काकादेव में भी पुलिस को चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 6 करोड़ रुपए के करीब कैश बरामद हुआ,लेकिन बाद में कैश को लेकर जब उससे संबंधित अधिकारियेां ने कागजात दिखाए तो उसे रिलीज कर दिया गया।
इन जगहों पर पकड़ा गया कैश
-ग्वालटोली थाना क्षेत्र में ऑफलाइन चौराहा पर वैन से 1.77 करोड़ रुपए।
-गोल चौराहे के पास एटीएम कैश वैन की चेकिंग में 1.54 करोड़ कैश बरामद।
-थाना सीसामऊ क्षेत्र से करीब 6 लाख रुपये और 5 किलो चांदी भी बरामद हुई
-गोविन्द नगर में 76500 रुपये, बर्रा मे 1.9 लाख व जूही क्षेत्र में मिले 67000
- किदवई नगर में 3.5 लाख, फजलगंज में 1.03 लाख, वेंडी तिराहा से 1.8 लाख बरामद
- थाना कलक्टरगंज क्षेत्र में राजेश कुमार गुप्ता के पास से एक किलो सोना बरामद