1 दिन में 2 हजार से ज्यादा रिकवर
- सैटरडे को शहर में 1340 नए संक्रमित मिले, रेट ऑफ पॉजिटिविटी घट कर 19 परसेंट तक पहुंचा
- 2293 संक्रमित हुए स्वस्थ, एक्टिव केस बढ़कर 17764 हुए, 21 पेशेंट ने इलाज के दौरान तोड़ा दम KANPUR: सिटी में कोरोना वायरस इंफेक्शन की तेज रफ्तार से काफी राहत मिली है। दो दिनों से लगातार संक्रमितों की संख्या से अधिक कोरोना पेशेंट स्वस्थ हो रहे हैं। सैटरडे को जहां शहर में कोरोना संक्रमण के 1340 नए मामले सामने आए। वहीं 2293 संक्रमित रिकवर भी हो गए। बीते एक हफ्ते में रिकवर होने वाले पेशेंट्स की यह सबसे बड़ी संख्या है। 2272 होम आइसोलेशन सेसीएमओ डॉ.अनिल मिश्रा की ओर से जारी की गई अपडेट के मुताबिक इलाज के दौरान 21 लोगों की कोरेाना संक्रमण की वजह से अलग अलग अस्पतालों में मौत हो गई। सबसे ज्यादा 9 पेशेंट्स की मौत रामा मेडिकल कॉलेज में हुई। जबकि हैलट अस्पताल में भी 6 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स ने दम तोड़ दिया। रिकवर होने वाले पेशेंट्स की संख्या में बढ़ोत्तरी और नए संक्रमितों की संख्या में कमी के चलते सैटरडे को कोरेाना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या घट कर 17,764 रह गई। 2293 में से 2272 पेशेंट्स होम आइसोलेशन में ही रिकवर हो गए। जबकि 21 पेशेंट्स को अलग अलग कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया।
38 परसेंट की प्राइवेट जांच सिटी में सैटरडे को 6939 सैंपलों की जांच की गई। इसमें से 3797 सैंपल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच के लिए कलेक्ट किए गए। इसमें से 1696 लोगों की एंटीजेन किट से जांच की गई। जिसमें 105 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुल सैंपल के मुकाबले रेट ऑफ पॉजिटिविटी 19 परसेंट रहा। कुल सैंपल में 38 परसेंट यानी 2653 सैंपल की प्राइवेट लैब में जांच की गई। नारायणा मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना की जांच की सुविधा शुरू हो गई है। सैटरडे को वहां पर 50 सैंपल की जांच की गई। एक हजार से ज्यादा में मिले लक्षण हेल्थ डिपार्टमेंट की सर्विलांस टीमें लगातार घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। इसी कड़ी में सैटरडे को 725 टीमों ने 43 हजार से अधिक घरों को सर्वे किया। इस दौरान 1010 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले, इनमें से 1004 के सैंपल भी लिए। इसमें 623 लोग अरबन एरिया के भी शामिल हैं। इन मोहल्लों में पॉजिटिव अर्मापुर, बर्रा, आरके नगर, जनरलगंज, केशव नगर, परमपुरवा, काहूकोठी, दबौली, एडी ऑफिस, विनायकपुर, ओमपुरवा,शास्त्री नगर, काकादेव, रतनलाल नगर, हंस नगर, विकास नगर आदि ।तेजी से रिकवर हुए लोग
डेट-- स्वस्थ हुए-- संक्रमित एक मई-- 2293-- 1340 30 अप्रैल-- 2034-- 1992 29 अप्रैल-- 1286-- 1656 28 अप्रैल-- 2104-- 2340 27 अप्रैल-- 1801-- 1741 26 अप्रैल-- 1534-- 2171 25 अप्रैल-- 1507-- 2021