- बुधवार की सुबह पीएम 2.5 की मात्रा 642 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंची

- शाम से रात तक 400 से 500 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के बीच बना रहा पीएम 2.5

KANPUR: सर्दी के साथ सिटी में पॉल्यूशन का स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। खास तौर से सुबह और रात के वक्त पॉल्यूशन का स्तर मानक से 7 या 10 गुना से भी ज्यादा दर्ज हो रहा है। वेडनेस डे की सुबह 9 बजे सेंट्रल पाल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड के नेहरू नगर मानीटरिंग स्टेशन पीएम 2.5 का स्तर 642 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पर पहुंच गया। जो मानक से 10 गुना से भी ज्यादा है। वहीं शाम से देर रात तक भी पॉल्यूशन का स्तर मानक से कई 7 गुना से भी ज्यादा दर्ज किया गया। सिटी में लगे एनवायरमेंटल सेंसर्स के रात 8 बजे के डाटा को ही देखे तो आधा दर्जन जगहों पर पीएम 2.5 का स्तर 500 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक रहा। आबोहवा में पीएम 2.5 का यह स्तर बेहद खतरनाक माना जाता है। जिससे सामान्य लोगों को भी सांस लेने में तकलीफ होती है। हालांकि एयरक्वालिटी इंडेक्स में पीएम 2.5 का स्तर 393 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक रहा।

सुबह ही मानक से चार गुना

रेंजीडेंशियल एरिया में पीएम 2.5 का मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है। पर सुबह सुबह 7 बजे ही सेंट्रल पाल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड के नेहरू नगर मानीटरिंग स्टेशन में पीएम 2.5 की मात्रा 272 दर्ज हुई। 8 बजते-बजते पीएम 2.5 और तेजी से बढ़ गया है। पीएम 2.5 की मात्रा 425 पर पहुंच गई। 9 बजे तो पीएम 2.5 दिन के सबसे अधिकतर स्तर 642 पर पहुंच गया। कमोवेश बुधवार की रात सिटी का कामार्शियल या इंडस्ट्रियल एरिया हो या फिर रेजीडेंशियल एरिया सभी जगह जबरदस्त एयर पाल्यूशन रहा । यादव मार्केट बर्रा, भैरोघाट चौराहा, दीप टाकीज तिराहा, पीएसी मोड़ चौराहा, बारादेवी चौराहा, नौबस्ता चौराहा, रामादेवी चौराहा

मैनावती मार्ग आदि एरिया में पीएम 2.5 की मात्रा 500 के आसपास रही।

बरती जा रही है लापरवाही

एयर पाल्यूशन दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। बावजूद इसके न तो जर्जर रोड्स बन रही है और न ही फुटपाथ पक्के किए जा रहे हैं। यही नहीं खुलेआम निर्माणकार्य हो रहे हैं। कवर भी नहीं किया जा रहा है। फुटपाथ व रोड पर निर्माण सामाग्री फैली रहती है। पीयूसी सर्टिफिकेट के बिना गाडि़यां दौड़ रही है। वहीं रोड और फुटपाथ धूल से पटे हुए हैं।

नेहरू नगर मानीटरिंग स्टेशन का डाटा-

रात 8 बजे- 479

शाम 7 बजे- 432

सुबह 7 बजे- 272

8 बजे- 425

9 बजे- 642

प्रमुख जगहों पर रात 8 बजे पॉल्यूशन का स्तर

एरिया-- पीएम 2.5

यादव मार्केट बर्रा-500

भैरोघाट चौराहा-500

दीप टाकीज तिराहा-500

पीएसी मोड़ चौराहा-500

बारादेवी चौराहा-500

नौबस्ता चौराहा-499

रामादेवी चौराहा- 497

मैनावती मार्ग-485

एलएमएल चौराहा- 453

सचान गेस्ट हाउस चौराहा-433

श्याम नगर चौराहा-412

फजलगंज चौराहा-406

कोयला नगर-402

कानपुर गंगा ब्रिज-398

बर्रा चौराहा-396

नोट- पीएम 2.5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर में है। रेजीडेंशियल एरिया के लिए मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है।

Posted By: Inextlive