सिटी में कोरोना वायरस की थर्ड वेव का पीक शायद गुजर चुका है. क्योंकि लगातार नए संक्रमितों की संख्या में कमी के साथ संक्रमण दर भी घट रही है. सैटरडे को भी सिटी में कोरोना वायरस के 187 नए मरीज मिले. जबकि होम आइसोलेशन में 666 मरीज रिकवर हुए और 4 को एलएलआर अस्पताल की कोविड विंग से डिस्चार्ज किया गया.

कानपुर(ब्यूरो)। सिटी में कोरोना वायरस की थर्ड वेव का पीक शायद गुजर चुका है। क्योंकि लगातार नए संक्रमितों की संख्या में कमी के साथ संक्रमण दर भी घट रही है। सैटरडे को भी सिटी में कोरोना वायरस के 187 नए मरीज मिले। जबकि होम आइसोलेशन में 666 मरीज रिकवर हुए और 4 को एलएलआर अस्पताल की कोविड विंग से डिस्चार्ज किया गया। सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक सिटी में सैटरडे को 7217सैंपलों की जांच की गई। जिसमें ओवरआल संक्रमण दर 2.59 परसेंट रह गई। अब कोरोना वायरस के 2347 एक्टिव मरीज रह गए हैं।

दो मरीजों की मौत
सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह के मुताबिक सैटरडे को एलएलआर अस्पताल की कोविड विंग में भर्ती दो कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसमें से एक संक्रमित की उम्र 58 साल थी। वह गायत्रीनगर के रहने वाले थे। उन्हें डायबिटीज के साथ ही लोअर रेस्पेरेटरी टै्रक इंफेक्शन भी था। वहीं खपरा मोहाल निवासी 69 साल की महिला इन्हीं लक्षणों के साथ भर्ती हुई थी। वह हाइपरटेंशन का भी शिकार थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जनवरी में अब तक कोरोना संक्रमण से 11 मरीजों की मौत हो चुकी है।

संक्रमण दर घटी
सैटरडे को कुल 7217 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 2548 सैंपल की एंटीजेन किट से जांच की गई। जिसमें 36 पाजिटिव मिले। वहीं 4663 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच की गई। 6 सैंपल की ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीन से जांच की गई। जिसमें ओवरआल रेट ऑफ पाजिटिविटी 2.59 परसेंट रहा। नए संक्रमित आईआईटी, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, डीएम कपांउड, वार मेमोरियल कालोनी समेत 55 इलाकों में मिले हैं।
---------------

7217 सैंपल की जांच की गई
2548 सैंपल की एंटीजेन किट से
36 पाजिटिव मिले इन सैंपल में
4663की आरटीपीसीआर जांच
2.59 परसेंट रहा पॉजिटिविटी रेट

Posted By: Inextlive