If you are adding many people as friend in your Facebook profile than this can increase your tension level. A study described that more friends on Facebook can give you more tension.


अभी तक ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनाने वालों को व्यवहार कुशल और खुश मिजाज माना जाता था। मगर फेसबुक पर अधिक दोस्त बनाना आपके लिए स्ट्रेस देने वाला हो सकता है। हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग बिजनेस स्कूल ने एक रिसर्च में यह बात कही है। यह रिसर्च 300 लोगों पर की गई थी जिनकी उम्र 21 साल थी। FB पर Parents करते हैं follow

इस रिसर्च में यह भी बताया गया है कि लगभग 55 परसेंट पेरेंट्स अपने बच्चों को फेसबुक पर फॉलो करते हैं। पेरेंट्स इस दौरान बच्चों के स्टेटस से लेकर उनके फ्रेंड लिस्ट तक की जानकारी लेते हैं। रिसर्च में कहा गया है कि ज्यादातर बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ जुड़ना पंसद नहीं करते हैं। यह उनके लिए काफी टेंशन भरा होता है। फेसबुक का Ex Factor


इस रिसर्च में कई ऐसी बातें सामने आई हैं जो काफी चौकाने वाली हैं। फेसबुक पर यूजर्स अपने पुराने पार्टनर के साथ ज्यादा जुड़े हुए हैं। पुराने पार्टनर से जुड़े हुए लोगों का परसेंटेज 64 है जबकि मौजूदा पार्टनर के साथ 56 परसेंट येजर्स जुड़े हुए हैं। मौजूदा पार्टनर में यूजर्स के फ्रेंड, हस्बेंड या वाइफ और ब्वायफ्रेंड या गर्लफ्रेंड शामिल हैं। नौकरी मिलना भी मुश्िकल

दोस्तों से ही नहीं फेसबुक से ज्यादा कंपिनयों से जुड़ना भी आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। उसकी वजह है कि 50 परसेंट से भी ज्यादा कंपनियों का दावा है कि वे उन लोगों को नौकरी पर नहीं रखते हैं जो उनके फेसबुक पेज से जुड़ा हुआ है।

Posted By: Inextlive