- डीआरएम ने कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्मो के अलावा लोको हॉस्पिटल का इंस्पेक्शन किया

KANPUR। ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट को देखते हुए स्पेशल व क्लोन ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। मुम्बई, सूरत व दिल्ली रूट पर स्पेशल ट्रेनें बढ़ाई गई हैं। जिससे ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिल सके। दिवाली व छठ पर्व के दौरान भीड़ बढ़ी तो दिल्ली, मुम्बई, सूरत समेत विभिन्न रूटों में स्पेशल व क्लोन ट्रेनें और बढ़ाई जाएंगी। यह जानकारी कानपुर सेंट्रल स्टेशन का इंस्पेक्शन करने आए प्रयागराज डीआरएम अमिताभ कुमार ने कही।

न्यू ओपीडी का शुभारंभ

डीआरएम ने फ्राइडे को रेलवे लोको हॉस्पिटल में किए गए रीडवलेपमेंट वर्क का इंस्पेक्शन भी किया। जहां न्यू ओपीडी बिल्डिंग व सेमिनार रूम का शुभारंभ किया। उन्होंने मेमू शेड में निर्माण कार्य की जानकारी लेने के साथ ऑफिसर क्लब, जूही यार्ड व कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म पर चल रहे डेवलेपमेंट वर्क को भी देखा। डीआरएम के साथ कानपुर सेंट्रल डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय, एसएस आरएनपी त्रिवेदी, सीआईटी दिवाकर तिवारी, पीआरओ ज्ञान सिंह समेत कई अफसर मौजूद रहे।

रीजेंसी हॉस्पिटल को संबंद्ध

एनसीआरईएस के मंडल अध्यक्ष मानसिंह के साथ पदाधिकारियों ने डीआरएम से रीजेंसी अस्पताल को दोबारा संबंद्ध करने का आग्रह किया। वहीं एनसीआरएमयू के शाखा मंत्री रामबिरेश यादव व पदाधिकारियों ने लोको हॉस्पिटल में एमडी डॉक्टर्स समेत अन्य फैसीलिटीज बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया।

Posted By: Inextlive