स्मूथ ट्रैफिक व कानपुराइट्स को जाम से मुक्त करने के लिए शहर की दो अहम रोड्स को मॉडल रोड बनाया जाएगा. ये रोड होंगी कंपनी बाग नवाबगंज से मेघदूत तिराहा वीआईपी रोड और नया पुल बाबूपुरवा से यशोदा नगर रोड.

कानपुर(ब्यूरो)। स्मूथ ट्रैफिक व कानपुराइट्स को जाम से मुक्त करने के लिए शहर की दो अहम रोड्स को मॉडल रोड बनाया जाएगा। ये रोड होंगी कंपनी बाग नवाबगंज से मेघदूत तिराहा (वीआईपी रोड) और नया पुल बाबूपुरवा से यशोदा नगर रोड। इसका ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है। ट्रैफिक डिपार्टमेंट व नगर निगम मिलकर इन रूट्स पर आने वाली दिक्कतों को दूर करेगा। अतिक्रमण, बीच में लगे खंभे, पार्किंग, टूटी रोड आदि अड़चनों को दूर करने के लिए सूची तैयार की है।

सर्वे के बाद तैयार किया प्लान
इन दोनों रूट्स पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने जोनवार मौके पर निरीक्षण और सर्वे करके रिपोर्ट तैयार की है। डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन को दोनों मॉडल रोड पर आ रही अड़चनों की सूची बनाकर भेजी हैं।
इन मार्गों में आने वाली अड़चनें

कंपनी बाग नवाबगंज से मेघदूत तिराहा (वीआईपी रोड)

-ग्रीनपार्क चौराहा व ल_ा कोठी सडक़ पर खंभे लगे हुए हैं जिन्हें हटाया जाएगा।
- ल_ा कोठी पर सडक़ बहुत सकरी है। अतिक्रमण हटाये जाने की आवश्यकता है।
- साइड पर लगे होर्डिंग हटाए जाएंगे, सरसैया घाट से मेघदूत तक फुटपाथ बनेगा
- बिजली के पोल की शिङ्क्षफ्टग कराकर रोड चौड़ी होगी, डिवाइडर बनाया जाए।
- ट्रैफिक बूथ, जेबा क्राङ्क्षसग, स्लिप रोड का निर्माण व ट्रैफिक संकेतक लगवाए जाएं
- पूरे रूट पर सेंसर एवं टाइमरयुक्त ट्रैफिक सिग्नल लगवाए जाएं।
नयापुल बाबूपुरवा से लेकर यशोदानगर तक
- रोड के दोनों ओर स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटवाया जाए
- किदवईनगर से लेकर शनिदेव मंदिर तक फलमंडी व अवैध दुकानें हटाएं
- राहगीरों के लिए फुटपाथ बनाया जाए, पूरे मार्ग में लाइट लगाई जाएं।
-पूरे रूट पर बने अनावश्यक कट खतरनाक हैं, जिनको बंद कराया जाए।
- बाबूपुरवा में खड़े ट्रकों को स्थानांतरित करने के लिए डंङ्क्षपग ग्राउंड बनाया जाए।


मॉडल रोड में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए चीïफ इंजीनियर को आदेश दिए हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर सर्वे कराके समस्याओं को दूर किया जाए।
- शिव शरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive