-जाम का प्रमुख कारण बने चुके प्रमुख चौराहों को अब मॉडल बनाया जाएगा, बिरहाना रोड से होगा शुरुआत

KANPUR: जाम का प्रमुख कारण बने चुके प्रमुख चौराहों को अब मॉडल बनाया जाएगा। इसके लिए हर महीने एक चौराहा को मॉडल बनाकर वहां ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा। आईजी की अध्यक्षता में यातायात प्रबंध समिति की बैठक में हर महीने एक चौराहे को मॉडल रूप दिए जाने का फैसला लिया गया है। जनवरी और फरवरी के लिए बिरहना रोड और घंटाघर चौराहों को चुना गया है।

आईजी मोहित अग्रवाल ने शहर के यातायात प्रबंधन के लिए यातायात प्रबंध समिति का गठन किया है। बैठक में इस बार मॉडल चौराहा विकसित करने की योजना पर विचार विमर्श किया। इस बैठक में पुलिस के अलावा एडीएम सिटी अतुल कुमार, यूपीएसआरटीसी के एआरएम राजेश कुमार, सीएसजेएम यूनीवर्सिटी के डॉ। सुधांशु राय, यूपीएसआरसीएल के चीफ इंजीनियर बृजेश कुमार वर्मा, आरटीओ राकेश सिंह, केडीए सचिव एसपी सिंह, होमगार्ड निरीक्षक ¨वध्याचल पांडेय आदि मौजूद थे। आईजी ने बताया कि मीटिंग में फैसला लिया गया कि शहर में जाम के सबब बने चौराहों को चिन्हित करके उन्हें मॉडल बनाया जाएगा।

--------------

मॉडल चौराहों पर ये सुधार किए जाएंगे

-चौराहे की 70 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की होर्डिंग, यूनिपोल या अन्य किसी प्रकार प्रचार सामग्री नहीं लगेगी

-ऐसे चौराहे या तिराहे जहां पर यू-टर्न, स्लिप-वे है, वहां पर इनसे सम्बन्धित शाइन बोर्ड लगेंगे

- जिन चौराहों पर आईलैंड नहीं बने हैं, वहां बनाए जाएंगे। लगे हुए टूटे आईलैंड को सही कराया जाएगा।

- प्रमुख चौराहों या तिराहों पर बने स्टॉप लाइन या जेब्रा लाइन को थर्मोप्लास्ट से पेन्ट कराया जाएगा

- सभी प्रमुख चौराहों या तिराहों पर ट्रैफिक पुलिस बूथ का निर्माण किया जाएगा, इनमें सुविधाएं आम लोग भी यूज कर सकेंगे

-व्यस्त चौराहों या तिराहों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण होने पर मुकदमा दर्ज कर सीधे कार्रवाई होगी

Posted By: Inextlive